सोमवार को सैन फ्रांसिस्को के कूपरटिनो में हुए ऐप्पल इवेंट में कंपनी ने ऐप्पल वॉच की कीमत में कटौती का ऐलान किया।
कंपनी की वॉच की शुरुआत अब करीब 20,500 रुपये (299 डॉलर) से होती है, पहले इस वॉच की कीमत करीब 23,200 रुपये (349 डॉलर) थी। इसके अलावा इस इवेंट में ऐप्पल ने ऐप्पल वॉच के लिए नए बैंड भी लॉन्च किये।
उम्मीद के मुताबिक,
ऐप्पल इस साल कोई नई ऐप्पल वॉच लॉन्च करेगी। नई ऐप्पल वॉच के अगले साल लॉन्च होने की उम्मीद है। कंपनी ने हालांकि अपनी ऐप्पल वॉच के लिए नए बैंड जरूर पेश किये।
ऐप्पल वॉच यूजर के लिए कंपनी ने कई सारे ऐप्पल वॉच स्पोर्ट्स बैंड और लेदर बैंड्स लॉन्च किये। ये बैंड ढेरों रंगों में उपबल्ध होंगे।
इसके साथ ही ऐप्पल ने नया वूवन नायलॉन बैंड भी लॉन्च किा, यह बैंड चार लेयर में बना हुआ है। इसकी कीमत 49 डॉलर रखी गई है। ऐप्पल ने एक स्पेस-ब्लैक मिलानीज लूप भी पेश किया, जिसकी कीमत है 199 डॉलर। यह सिल्वर मिलानीज लूप से 50 डॉलर ज्यादा महंगा है।
इवेंट में ऐप्पल के सीईओ टिम कुक ने कहा कि ऐप्पल वॉच यूजर के बीच बैंड बदलना एक ट्रेंड बन गया है। उन्होंने दावा किया कि ऐप्पल स्मार्टवॉच दुनिया में सबसे ज्यादा बिकने वाली वॉच है।
याद दिला दें कि ऐप्पल वॉच को 24 अप्रैल 2015 को दुनिया भर के कुछ चुनिंदा देशों में लॉन्च किया गया था। पिछले साल नवंबर में ऐप्पल वॉच भारत में लॉन्च की गई थी।