Apple ने एक बयान में कहा कि हार्ट अटैक के पीछे हाइपरटेंशन सबसे बड़ा रिस्क फैक्टर है।
भारत में एपल वॉच अब यूजर्स को हाईपरटेंशन नोटिफिकेशन भी दिया करेगी।
Apple Watch में भारत में अब नया लाइफ सेविंग फीचर मिलेगा। कंपनी ने भारत में आने वाली स्मार्टवॉच में नया हाईपरटेंशन फीचर रोलआउट किया है जो बहुत से लोगों की जान बचा सकता है। हाइपरटेंशन फीचर आ जाने से अब यूजर को ब्लड प्रेशर संबंधित जरूरी अलर्ट मिलने लगेंगे जो कि दिल संबंधी परेशानियों के लिए यूजर को आगाह कर सकेंगे। एपल ने यह फीचर अपनी स्मार्टवॉच में सितंबर में ही लॉन्च कर दिया था लेकिन भारत में यह अब पेश किया गया है। आइए जानते हैं डिटेल्स।
भारत में एपल वॉच अब यूजर्स को हाईपरटेंशन नोटिफिकेशन भी दिया करेगी। कंपनी ने भारत में हाईपरटेंशन नोटिफिकेशन फीचर एपल वॉच में लागू कर दिया है जिससे कि यूजर्स को हाई ब्लड प्रेशर के अलर्ट भी मिलेंगे। कंपनी ब्लॉग पोस्ट में इसकी जानकारी दी है. हाई ब्लड प्रेशर अलर्ट यूजर्स को चिकित्सकीय सलाह लेने के लिए प्रेरित करेंगे ताकि यूजर्स को हार्ट अटैक और अन्य ब्लड प्रेशर संबंधी दिक्कतों से समय रहते बचाया जा सकेगा। नया फीचर watchOS 26 के तहत सितंबर 2025 में रोल आउट किया गया था।
Apple ने एक बयान में कहा कि हार्ट अटैक के पीछे हाइपरटेंशन सबसे बड़ा रिस्क फैक्टर है। इसके साथ ही स्ट्रोक और किडनी संबंधी बीमारियों के पीछे भी हाइपरटेंशन को संभावित कारणों में से एक गिना जाता है। यह विश्वभर में करीबन 1.3 अरब व्यस्कों को प्रभावित कर रहा है। कंपनी के अनुसार हाईपरटेंशन कई बार अनदेखा रह जाता है क्योंकि इसके बहुत साफ लक्षण शरीर में नहीं दिखाई देते हैं। और बहुत से ऐसे लोग हैं जो डॉक्टर के पास नियमित जांच के लिए नहीं जाते हैं। इसलिए यह बहुत बार मेडिकल जांच के दौरान भी छुपा हुआ रह जाता है।
Apple Watch में मिलने वाला ऑप्टिकल हार्ट सेंसर यूजर के रक्त वाहिकाओं के बारे में जानकारी लेता है कि प्रत्येक धड़कन के साथ रक्त वाहिका कैसे प्रतिक्रिया दे रही है। यही जानकारी सेंसर स्मार्टवॉच के जरिए नोटिकफिकेशन के रूप में यूजर को दिखाता है। कंपनी का कहना है कि यह एल्गोरिदम बैकग्राउंड में अपने आप ही काम करता रहता है और 30 दिनों के डेटा को रिव्यू करता है। रिव्यू के आधार पर यह तय किया जाता है कि कहीं यूजर हाईपरटेंशन का शिकार तो नहीं हो रहा।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
विज्ञापन
विज्ञापन
Flipkart Buy Buy Sale 2025: Blaupunkt और Kodak स्मार्ट टीवी पर बंपर डील, कीमत मात्र 6,199 रुपये से शुरू
'चांद की रेत' से रॉकेट को पावर! अंतरिक्ष कंपनी Blue Origin ने बनाई AI पावर्ड बैटरी
Realme P4x 5G vs Moto G67 Power 5G vs Redmi 15 5G: जानें 20 हजार में कौन सा फोन है बेस्ट