X पर एक पोस्ट में बताया गया है कि हादसे के वक्त एक व्यक्ति अकेला गाड़ी चला रहा था। टक्कर लगने के बाद वह बेहोश हो गया और मदद के लिए कॉल भी नहीं कर सका। लेकिन उसकी Apple Watch ने हार्ड फॉल डिटेक्ट किया और ऑटोमेटिकली SOS कॉल कर दी।
Photo Credit: Unsplash
एक ऐसी दुनिया में जहां गैजेट्स को अक्सर लोगों के बीच दूरी बढ़ाने का दोष दिया जाता है, वहीं एक स्मार्टवॉच ने इंसानियत की डोर फिर से जोड़ दी। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर शेयर की गई एक कहानी में बताया गया कि कैसे एक शख्स की Apple Watch ने उसकी जान बचाई, जब वह सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल होकर बेहोश हो गया। इसी तरह की कई घटनाएं पहले भी सामने आ चुकी हैं, जहां यूजर्स ने दावे किए हैं कि उनकी स्मार्टवॉच ने समय रहते अलर्ट दिए, जिससे उनकी जान बची है।
X पर एक पोस्ट में बताया गया है कि हादसे के वक्त एक व्यक्ति अकेला गाड़ी चला रहा था। टक्कर लगने के बाद वह बेहोश हो गया और मदद के लिए कॉल भी नहीं कर सका। लेकिन उसकी Apple Watch ने हार्ड फॉल डिटेक्ट किया, उसकी पल्स और वाइटल साइन मॉनिटर किए और ऑटोमेटिकली SOS कॉल कर दी।
घड़ी ने न सिर्फ एम्बुलेंस सर्विस को उसकी GPS लोकेशन भेजी, बल्कि उसके बेटे को भी मैसेज किया। इस मैसेज में लिखा था, (अनुवादित) “आपके पिता का एक्सीडेंट हुआ है। मैंने एम्बुलेंस बुला ली है और आपको भी अलर्ट किया है क्योंकि आप उनके इमरजेंसी कॉन्टैक्ट हैं।”
This person was in a serious accident. Fortunately, he was wearing an Apple Watch, which constantly monitors vital bodily functions such as blood pressure, pulse, and even falls.
— The Best (@Thebestfigen) November 10, 2025
The watch automatically placed an emergency call to rescue its owner, pinpointing his location on a… pic.twitter.com/4sABkFrxSq
जब तक बेटा मौके पर पहुंचा, एम्बुलेंस पहले से ही पहुंच चुकी थी और उसके पिता को नजदीकी अस्पताल में भर्ती करा दिया गया था। पोस्ट करने वाले यूजर ने लिखा, “ये इस बात का सबूत है कि टेक्नोलॉजी एक वरदान भी हो सकती है, फर्क सिर्फ इस बात का है कि इंसान उसका इस्तेमाल कैसे करता है।”
यह कोई पहली बार नहीं है जब Apple Watch ने किसी की जान बचाई हो। इससे पहले भी भारत में कई लोग ऐसे हैं जिनकी जिंदगी इस गैजेट की वजह से बच पाई। मध्य प्रदेश के जबलपुर के 26 वर्षीय साहिल, जो राइस मैन्युफैक्चरिंग बिजनेस से जुड़े हैं, ने हाल ही में बताया था कि उनकी Apple Watch Series 9 ने उन्हें हाई ब्लड प्रेशर के कारण होने वाले गंभीर खतरे से बचा लिया।
साहिल ने कहा कि उनकी घड़ी ने अचानक अनयूजुअली हाई हार्ट रेट दिखाया, जिसके बाद उन्होंने ECG लिया और डॉक्टर से संपर्क किया। रिपोर्ट में पता चला कि उनका ब्लड प्रेशर 180/120 तक पहुंच गया था। डॉक्टर ने उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया।
वहीं, एक और मामला मुंबई के टेक प्रोफेशनल क्षितिज जोडापे का है, जिनकी Apple Watch Ultra ने समुद्र में उनकी जान बचाई। क्षितिज पुडुचेरी के पास स्कूबा डाइविंग कर रहे थे, जब उनका वेट बेल्ट खुल गया और वे तेजी से ऊपर उठने लगे, जो घातक स्थिति साबित हो सकती थी।
Apple Watch ने उनके रैपिड मूवमेंट को पहचान लिया और स्क्रीन पर “Ascent Warning” दिखाया। जब उन्होंने इसे नजरअंदाज किया, तो घड़ी ने लाउड अलार्म बजाया, जिससे उनके इंस्ट्रक्टर ने तुरंत ध्यान दिया और उन्हें बचा लिया।
बाद में क्षितिज ने अपनी कहानी Apple CEO टिम कुक को ईमेल की, जिसके जवाब में कुक ने लिखा, “मुझे खुशी है कि आपका इंस्ट्रक्टर समय पर पहुंचा। सुरक्षित रहें।”
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
विज्ञापन
विज्ञापन
OnePlus 15 लॉन्च से पहले कीमत हो गई लीक! 12GB रैम, 7300mAh बैटरी के साथ मिलेगा पावरफुल प्रोसेसर
GoPro लाई धांसू एक्शन कैमरा, AI गिम्बल! 8K वीडियो, लम्बी बैटरी जैसे फीचर्स, जानें कीमत