• होम
  • वियरेबल
  • ख़बरें
  • स्मार्टवॉच नहीं, लाइफसेवर! बेहोश हुए ड्राइवर की लोकेशन भेजकर बुला दी एम्बुलेंस

स्मार्टवॉच नहीं, लाइफसेवर! बेहोश हुए ड्राइवर की लोकेशन भेजकर बुला दी एम्बुलेंस

X पर एक पोस्ट में बताया गया है कि हादसे के वक्त एक व्यक्ति अकेला गाड़ी चला रहा था। टक्कर लगने के बाद वह बेहोश हो गया और मदद के लिए कॉल भी नहीं कर सका। लेकिन उसकी Apple Watch ने हार्ड फॉल डिटेक्ट किया और ऑटोमेटिकली SOS कॉल कर दी। 

स्मार्टवॉच नहीं, लाइफसेवर! बेहोश हुए ड्राइवर की लोकेशन भेजकर बुला दी एम्बुलेंस

Photo Credit: Unsplash

ख़ास बातें
  • सड़क हादसे में ड्राइवर की Apple Watch ने खुद SOS कॉल करके एम्बुलेंस बुलाई
  • वॉच ने GPS लोकेशन भेजी और बेटे को मैसेज कर बताया
  • हालिया महीनों में Apple Watch ने 2 भारतीयों की जान बचाने में भी मदद की थी
विज्ञापन

एक ऐसी दुनिया में जहां गैजेट्स को अक्सर लोगों के बीच दूरी बढ़ाने का दोष दिया जाता है, वहीं एक स्मार्टवॉच ने इंसानियत की डोर फिर से जोड़ दी। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर शेयर की गई एक कहानी में बताया गया कि कैसे एक शख्स की Apple Watch ने उसकी जान बचाई, जब वह सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल होकर बेहोश हो गया। इसी तरह की कई घटनाएं पहले भी सामने आ चुकी हैं, जहां यूजर्स ने दावे किए हैं कि उनकी स्मार्टवॉच ने समय रहते अलर्ट दिए, जिससे उनकी जान बची है।

X पर एक पोस्ट में बताया गया है कि हादसे के वक्त एक व्यक्ति अकेला गाड़ी चला रहा था। टक्कर लगने के बाद वह बेहोश हो गया और मदद के लिए कॉल भी नहीं कर सका। लेकिन उसकी Apple Watch ने हार्ड फॉल डिटेक्ट किया, उसकी पल्स और वाइटल साइन मॉनिटर किए और ऑटोमेटिकली SOS कॉल कर दी। 

घड़ी ने न सिर्फ एम्बुलेंस सर्विस को उसकी GPS लोकेशन भेजी, बल्कि उसके बेटे को भी मैसेज किया। इस मैसेज में लिखा था, (अनुवादित) “आपके पिता का एक्सीडेंट हुआ है। मैंने एम्बुलेंस बुला ली है और आपको भी अलर्ट किया है क्योंकि आप उनके इमरजेंसी कॉन्टैक्ट हैं।”

जब तक बेटा मौके पर पहुंचा, एम्बुलेंस पहले से ही पहुंच चुकी थी और उसके पिता को नजदीकी अस्पताल में भर्ती करा दिया गया था। पोस्ट करने वाले यूजर ने लिखा, “ये इस बात का सबूत है कि टेक्नोलॉजी एक वरदान भी हो सकती है, फर्क सिर्फ इस बात का है कि इंसान उसका इस्तेमाल कैसे करता है।”

यह कोई पहली बार नहीं है जब Apple Watch ने किसी की जान बचाई हो। इससे पहले भी भारत में कई लोग ऐसे हैं जिनकी जिंदगी इस गैजेट की वजह से बच पाई। मध्य प्रदेश के जबलपुर के 26 वर्षीय साहिल, जो राइस मैन्युफैक्चरिंग बिजनेस से जुड़े हैं, ने हाल ही में बताया था कि उनकी Apple Watch Series 9 ने उन्हें हाई ब्लड प्रेशर के कारण होने वाले गंभीर खतरे से बचा लिया।

साहिल ने कहा कि उनकी घड़ी ने अचानक अनयूजुअली हाई हार्ट रेट दिखाया, जिसके बाद उन्होंने ECG लिया और डॉक्टर से संपर्क किया। रिपोर्ट में पता चला कि उनका ब्लड प्रेशर 180/120 तक पहुंच गया था। डॉक्टर ने उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया।

वहीं, एक और मामला मुंबई के टेक प्रोफेशनल क्षितिज जोडापे का है, जिनकी Apple Watch Ultra ने समुद्र में उनकी जान बचाई। क्षितिज पुडुचेरी के पास स्कूबा डाइविंग कर रहे थे, जब उनका वेट बेल्ट खुल गया और वे तेजी से ऊपर उठने लगे, जो घातक स्थिति साबित हो सकती थी।

Apple Watch ने उनके रैपिड मूवमेंट को पहचान लिया और स्क्रीन पर “Ascent Warning” दिखाया। जब उन्होंने इसे नजरअंदाज किया, तो घड़ी ने लाउड अलार्म बजाया, जिससे उनके इंस्ट्रक्टर ने तुरंत ध्यान दिया और उन्हें बचा लिया।
बाद में क्षितिज ने अपनी कहानी Apple CEO टिम कुक को ईमेल की, जिसके जवाब में कुक ने लिखा, “मुझे खुशी है कि आपका इंस्ट्रक्टर समय पर पहुंचा। सुरक्षित रहें।”

Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े: Apple Watch, smartwatch, apple watch saves life
नितेश पपनोई Nitesh has almost seven years of experience in news writing and reviewing tech products like smartphones, headphones, and smartwatches. At Gadgets 360, he is covering all ...और भी
Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News
Turbo Read

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. 25 हजार से भी सस्ता मिल रहा बड़ी वाला ये लेटेस्ट iPhone, जानें कैसे मिलेंगे फायदे
  2. IND vs SA 2nd ODI Live: भारत-साउथ अफ्रीका दूसरा वनडे मैच LIVE, यहां देखें फ्री!
  3. Maruti Suzuki ने पेश की e Vitara, 500 किलोमीटर से ज्यादा की रेंज 
  4. Redmi 15C 5G कल होगा भारत में लॉन्च, 50 मेगापिक्सल डुअल रियर AI कैमरा
  5. iPhone में संचार साथी ऐप को प्री-इंस्टॉल नहीं करेगी Apple!
  6. क्या होता है GPS Spooing? जिससे भारत के 7 बड़े एयरपोर्ट्स को बनाया गया था निशाना? यहां जानें
  7. Sanchar Saathi कैसे काम करता है? जानिए इसके 6 सबसे काम के फीचर्स
  8. Poco C85 5G जल्द होगा भारत में लॉन्च, 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी AI कैमरा
  9. AI+ Laptap की लॉन्च टाइमलाइन का खुलासा, लैपटॉप जैसा एक्सपीरिएंस देगा ये टैबलेट!
  10. VinFast की भारत में जल्द इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करने की तैयारी
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »