ऐप्पल अग
ले महीने की शुरुआत में अपना सालाना आईफोन लॉन्च इवेंट लॉन्च कर सकती है। आने वाले आईफोन को डिजाइन में मामूली बदलाव के साथ तीन वेरिएंट में लॉन्च किया जा सकता है। अगले आईफोन को लेकर जहां कई लीक में जानकारी सामने आ चुकी है वहीं ऐप्पल वॉच के बारे में लीक काफी कम रही हैं। हालांकि, अब केजीआई सिक्योरिटीज के जाने-माने विश्लेषक मिंग शी कुओ ने अब एक इनवेस्टर
नोट जारी कर इस साल दो ऐप्पल वॉच वेरिएंट आने के संकेत दिए हैं। इन ऐप्पल वॉच को अगले आईफोन के साथ लॉन्च किया जा सकता है।
ऐप्पल वॉच 2 के वर्तमान ऐप्पल मॉडल से पतले होने की उम्मीद है और इसमें जीपीएस सपोर्ट के साथ एक बैरोमीटर भी होगा। नई ऐप्पल वॉच में टीएसएमसी का नया 16एनएम प्रोसेसर होगा। कुओ ने यह भी बताया कि ऐप्पल वॉच 2 में सभी नए कंपोनेंट के हिसाब से बड़ी बैटरी होगी। हालांकि, बैटरी के बारे में ज्यादा जानकारी तो रिलीज़ के बाद ही पता लगेगी। इसके अलावा डिजाइन में थोड़े-बहुत बदलाव के साथ यह स्मार्टवॉच ऐप्पल वॉच 1 से ज्यादा वाटरप्रूफ होगी।
पिछली रिपोर्ट में भी ऐप्पल द्वारा 2017 वेरिएंट में एलसीडी डिस्प्ले की जगह माइक्रो-एलईडी डिस्प्ले देने का पता चला था। माइक्रो एलईडी से एलसीडी की तुलना में ज्यादा बेहतर ब्राइटनेस और कलर मिलते हैं। यह डिस्प्ले एलसीडी की तुलना में बैटरी की खपत भी कम करता है और यह 20 से 40 प्रतिशत ज्यादा पतला भी होता है। इस डिस्प्ले में बैकलाइटिंग की जरूरत भी नहीं होती। ऐप्पल वॉच 2 में सेल्युलर कनेक्टिविटी भी दी जा सकती है।
ऐप्पल वॉच 2 के अलावा कुओ का दावा है कि क्यूपर्टिनो की यह दिग्गज कंपनी वर्तमान जेनरेशन के स्पेसिफिकेशन जैसा ही एक और वेरिएंट लॉन्च करेगी। लेकिन इसमें कुछ कंपोनेंट अपडेटेड होंगे। इस वेरिएंट को थोड़ी कम कीमत पर लॉन्च किया जा सकता है और इसमें एलटीई कनेक्टिविटी भी दी जा सकती है। ऐप्पल की दसवीं सालगिरह के जश्न के मौके पर 2018 में ऐप्पल वॉच में बड़े बदलाव किए जाने की उम्मीद है।
हालांकि कुओ का रिकॉर्ड काफी अच्छा रहा है लेकिन हमारी सलाह है कि इन सभी जानकारियों पर पूरी तरह यकीन ना करें।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो की लेटेस्ट खबरें hindi.gadgets 360 पर और हमारे CES 2026 पेज पर देखें