Updated: 28 August 2025 19:02 IST
Amazfit ने भारत में दो नए वियरेबल्स - Amazfit Balance 2 स्मार्टवॉच और Amazfit Helio Strap फिटनेस बैंड लॉन्च किए हैं। Balance 2 में 1.5-इंच AMOLED डिस्प्ले, ब्लूटूथ कॉलिंग, डुअल-बैंड GPS और 170 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड मिलते हैं। इसमें 658mAh बैटरी है जो 21 दिन तक चलती है। Helio Strap स्क्रीनलेस फिटनेस बैंड है जिसमें 24x7 हार्ट रेट और स्ट्रेस मॉनिटरिंग, 27 वर्कआउट मोड्स और 10 दिन बैटरी बैकअप है। कीमत क्रमशः 24,999 रुपये और 8,999 रुपये रखी गई है और दोनों की सेल 28 अगस्त से शुरू हो गई है।