Amazfit ने अपने नए स्मार्टवॉच Balance 2 को ग्लोबल मार्केट में लॉन्च कर दिया है। इससे पहले इसे मई 2025 में चीन में पेश किया गया था, और अब यह इंटरनैशनल यूज़र्स के लिए उपलब्ध है। Amazfit ने ग्लोबल मार्केट में Balance 2 स्मार्टवॉच को $299 (लगभग 25,750 रुपये) कीमत में लॉन्च किया है। यह फिलहाल ब्लैक कलर में उपलब्ध है, जिसमें लावा रंग का स्ट्रैप ऑप्शन भी दिया गया है।
Huami की ओर से Amazfit Balance 2 को लॉन्च किया गया है। यह स्मार्टवॉच इस तरह से डिजाइन की गई है कि यह डेली यूज के साथ ही फिटनेस यूजर्स के लिए भी काफी उपयोगी हो सकती है। इसमें कई हेल्थ ट्रैकिंग फीचर्स हैं, मजबूत बिल्ड क्वालिटी है, और एडवांस्ड स्पोर्ट्स मोड दिए गए हैं। यह सैफायर क्रिस्टल कवर के अंदर फीट होकर आती है। वियरेबल का वजन केवल 42 ग्राम है।