ज़ेडटीई ने चीन में मई में अपना एक्सॉन 7 स्मार्टफोन लॉन्च किया था। इसके बाद इस स्मार्टफोन को यूरोप व अमेरिका में लॉन्च किया गया। अब कंपनी ने इस स्मार्टफोन का प्रीमियम वेरिएंट ज़ेडटीई एक्सॉन 7 प्रीमियम लॉन्च कर दिया है।
ज़ेडटीई ने चीन में अपनी एक्सॉन सीरीज़ में नया मिड रेंज फैबलेट एक्सॉन 7 मैक्स लॉन्च कर दिया है। ज़ेडटीई एक्सॉन 7 मैक्स की कीमत 2,999 चीनी युआन (करीब 29,600 रुपये) है और इसके साथ 3,500 रुपये का 3डी कंटेट मुफ्त मिलेगा।
ज़ेडटीई ने एक्सॉन सीरीज में अपना नया फ्लैगशिप स्मार्टफोन एक्सॉन 7 लॉन्च कर दिया है। ज़ेडटीई एक्सॉन 7 आयन गोल्ड व क्वार्ट्ज़ ग्रे कलर वेरिएंट में मिलेगा। Jd.com पर चीन में एक्सॉन 7 प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध है और इसकी बिक्री 2 जून से शुरू होगी।