ज़ेडटीई ने चीन में अपनी एक्सॉन सीरीज़ में नया मिड रेंज फैबलेट एक्सॉन 7 मैक्स लॉन्च कर दिया है। ज़ेडटीई एक्सॉन 7 मैक्स की कीमत 2,999 चीनी युआन (करीब 29,600 रुपये) है और इसके साथ 3,500 रुपये का 3डी कंटेट मुफ्त मिलेगा। इस फोन के लिए प्री-ऑर्डर शुरू हो चुके हैं और इसकी बिक्री 2 नवंबर से शुरू होगी।
इससे पहले कंपनी ने
ज़ेडटीई एक्सॉन 7 और
एक्सॉन 7 मिनी लॉन्च किया गया था।
ज़ेडटीई एक्सॉन 7 मैक्स में 6 इंच (1920 x 1080 पिक्सल) फुल एचडी रिज़ॉल्यूशन डिस्प्ले है। स्क्रीन की डेनसिटी 367 पीपीआई है। यह डिस्प्ले 3डी व्यूइंग सपोर्ट से लैस है। स्मार्टफोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर पर चलता है। ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 506 जीपीयू है। इसमें 4 जीबी रैम है। इनबिल्ट स्टोरेज 64 जीबी है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड से 200 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
बात करें कैमरे की तो इस फोन में लेज़र ऑटोफोकस और डुअल एलईडी फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा दिया गया है। वहीं सेल्फी के शौकीनों के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। इसके अलावा रियर पर एक फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है। यह फोन 4जी एलटीई सपोर्ट के साथ आता है।
यह फोन एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर चलता है जिसके ऊपर ज़ेडटीई की कस्टमाइज़्ड मीफेवर 4.0 यूआई दी गई है। एक्सॉन 7 मैक्स को पावर देने का काम करेगी 4100 एमएएच की बैटरी जो क्वालकॉम क्विक चार्ज 2.0 टेक्नोलॉजी सपोर्ट करती है। इस डिवाइस में डुअल हाई-फाई एके4962 ऑडियो चिप दी गई हैं। कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में ब्लूटूथ, वाई-फाई, जीपीएस, ए-जीपीएस, ग्लोनास, 3.5 एमएम ऑडियो जैक और एक यूएसबी टाइप-सी पोर्ट दिया गया है।