ज़ेडटीई ने एक्सॉन सीरीज में अपना नया फ्लैगशिप स्मार्टफोन एक्सॉन 7 लॉन्च कर दिया है। ज़ेडटीई एक्सॉन 7 आयन गोल्ड व क्वार्ट्ज़ ग्रे कलर वेरिएंट में मिलेगा। Jd.com पर चीन में एक्सॉन 7 प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध है और इसकी बिक्री 2 जून से शुरू होगी।
ज़ेडटीई एक्सॉन 7 के 4 जीबी रैम/64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 3,299 चीनी युआन (करीब 33,000 रुपये) है। वहीं 4 जीबी रैम/128 जीबी स्टोरेज, 6जीबी रैम/128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 4,099 चीनी युआन (करीब 42,000 रुपये) है। फोन फोर्स टच के साथ आता है।
ज़ेडटीई के इस प्रीमियम फ़ोन में (2560 x 1440 पिक्सल) रिजॉल्यूशन वाला 5.5 इंच का एमोलेड 2.5डी कर्व्ड ग्लास डिस्प्ले दिया गया है। फोन में क्वाड-कोर स्नैपड्रैगन 820 64-बिट प्रोसेसर है। ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 530 जीपीयू है। एक्सॉन 7 स्मार्टफोन 4 जीबी रैम व 64 जीबी/128 जीबी स्टोरेज और 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट में आता है। माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए (128 जीबी) स्टोरेज बढ़ा सकते हैं।
बात करें कैमरे की तो ज़ेडटीई एक्सॉन 7 में डुअल एलईडी फ्लैश, 4के वीडियो रिकॉर्डिंग, फेज़ डिटेक्शन ऑटोफोकस (पीडीएएफ), ऑप्टिकल इमेज़ स्टेबिलाइज़ेशन और अपर्चर एफ/1.8 के साथ 20 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। अपर्चर एफ/2.2 के साथ 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।
यह फोन एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर चलता है जिसके ऊपर एमआीफेवर यूआई 4.0 स्किन दी गई है। फोन का डाइमेंशन 51.7×75×7.9 मिलीमीटर और वजन 185 ग्राम है। यह फोन हाइब्रिड डुअल सिम स्लॉट के साथ आता है जिससे आपको दूसरी सिम या माइक्रोएसडी कार्ड में से किसी एक का चुनाव करना पड़ेगा।
फोन में रियर पर फिगंरप्रिंट सेंसर दिया गया है। इसके साथ ही फोन में डुअल स्टीरियो स्पीकर, दो ऑडियो चिप एके4961 और एके4490 और बेहतर साउंड क्वालिटी के लिए डॉल्बी एटमॉस साउंड दिया गया है। फोन को दमदार बनाने के लिए 3250 एमएएच की बैटरी दी गई है जो क्वालकॉम क्विक चार्ज 3.0 तकनीक से लैस है। कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में 4जी एलटीई, वाई-फाई 802.11 एसी/ए/बी/जी/एन, ब्लूटूथ 4.2, जीपीएस, एनएफसी, यूएसबी टाइप-सी जैसे फीचर दिए गए हैं।