Xiaomi ने लॉन्च किया प्लेट से भी पतला इंडक्शन कुकर, जानें कीमत
MIJIA Ultra-thin Induction Cooker जैसे कि नाम से समझ आता है कि यह इंडक्शन कुकर बेहद पतला है। यह इंडक्शन कुकर 23mm पतला है, जो कि इसकी एक बड़ी खासियत है। कंपनी का कहना है कि यह इतना पतला है कि इस्तेमाल के बाद इस डिवाइस को प्लेट रैक में भी रखा जा सकता है।