मंगलवार को आयोजित एक इवेंट में
शाओमी ने नया ब्रांड एमआई ईकोसिस्टम शुरू करने का ऐलान किया। इस इवेंट में कंपनी ने सबसे पहले
वाई-फाई से लैस एमआई इंडक्शन हीटिंग प्रेसर राइस कुकर लॉन्च किया था। इसी इवेंट में इस दिग्गज चीनी कंपनी ने अपनी वर्तमान प्रोडक्ट कैटेगरी के कई नए मॉडल एमआई वाटर प्यूरिफायर 2, एक नया ब्लूटूथ स्पीकर और एमआई राउटर 3 भी लॉन्च किया।
शाओमी वाटर प्यूरिफायर 2 मिनट में एक लीटर पानी प्यूरिफाई करता है। कंपनी के दावे के मुताबिक इस प्यूरिफायर में दी गई एडवांस फिल्टर तकनीक से 0.0001 माइक्रोन जितने छोटे पार्टिकल भी पहचाने जा सकते हैं। यह वाटर प्यूरिफायर आपके वाई-फाई नेटवर्क से भी कनेक्ट हो जाते हैं। जिससे आप अपनी
एंड्रॉयड या
आईओएस डिवाइस से ही पानी की क्वालिटी का पता कर सकते हैं। शाओमी के वाटर प्यूरिफायर 2 का वजन 11.8 किलोग्राम है। इस एमआई वाटर प्यूरिफायर की कीमत 2,000 चीनी युआन (करीब 310 डॉलर या 2,500 रुपये) है।
बात करें शाओमी ब्लूटूथ स्पीकर की तो इसमें 1200 एमएएच बैटरी है, जिसे लेकर कंपनी का दावा है कि इससे 7 घंटे तक नॉन-स्टॉप म्यूजिक सुना जा सकता है। इस ब्लूटूथ स्पीकर का डाइमेंशन 60x60x93.3 मिलीमीटर है। नए शाओमी ब्लूटूथ स्पीकर में आगे की तरफ छोटे अलईडी इंडिकेटर हैं जिससे इसकी खूबसूरती कहीं ज्यादा बढ़ जाती है। ब्लूटूथ स्पीकर में एक माइक्रोफोन है जो 10 मीटर की दूरी से भी सपोर्ट करता है। शाओमी ब्लूटूथ स्पीकर की कीमत 129 युआन (करीब 20 डॉलर या 1,320 रुपये) है।
इस इवेंट में शाओमी ने एक एमआई राउटर 3 की भी घोषणा की। नए राउटर में फोर-एंटीना डिजाइन है जिसे लेकर दावा है कि इससे सिग्नल मजबूत होते हैं। एमआई राउटर 3 इसके साथ ही 802.11एसी वाई-फाई कनेक्टिविटी सपोर्ट करता है। इसकी कीमत 149 चीनी युआन (करीब 23 डॉलर या 1,530 रुपये) है।