अगले साल इस टेक्नोलॉजी को कथित तौर पर सबसे पहले आगामी Mi MIX 5 फ्लैगशिप में दिया जाएगा। हालांकि, इसमें 120W वायरलेस के बजाय 50W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट होगा।
Xiaomi द्वारा हाल ही में घोषित Mi Air Charge तकनीक में भी यूज़र घर या किसी छोटे क्षेत्र में फोन या डिवाइस को इस्तेमाल करते हुए हवा के जरिए चार्ज कर सकते हैं।