• होम
  • मोबाइल
  • ख़बरें
  • आवाज से चार्ज होगा स्मार्टफोन! Xiaomi ने नई टेक्नोलॉजी के लिए डाला पेटेंट

आवाज से चार्ज होगा स्मार्टफोन! Xiaomi ने नई टेक्नोलॉजी के लिए डाला पेटेंट

Xiaomi चार्जिंग तकनीक पर बहुत ज्यादा फोकस कर रही है, जिसका एक उदाहरण कंपनी द्वारा हाल ही में पेश की गई 200W Hypercharge तकनीक भी है।

आवाज से चार्ज होगा स्मार्टफोन! Xiaomi ने नई टेक्नोलॉजी के लिए डाला पेटेंट

Xiaomi ने हाल ही में अपनी Air Charge तकनीक भी घोषित की थी

ख़ास बातें
  • Xiaomi नई चार्जिंग तकनीक पर कर रही है काम
  • साउंड से चार्ज होंगे फोन या अन्य डिवाइस
  • चीन की सर्टिफिकेशन एजेंसी CNIPA में दायर किया पेटेंट
विज्ञापन
Xiaomi ने हाल ही में कंपनी द्वारा विकसित की जा रही Mi Air Charge तकनीक के बारे में बताया था, जिसके जरिए एक छोटे क्षेत्र में किसी भी जगह रखा डिवाइस अपने आप चार्ज हो जाएगा। अब, एक नई खबर सामने आई है, जिसमें पता चला है कि कंपनी कथित तौर पर नई चार्जिंग तकनीक पर काम कर रही है, जिसमें साउंड (आवाज) के जरिए स्मार्टफोन या अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस को चार्ज किया जा सकेगा। इस तकनीक की जानकारी तब सामने आई, जब Xiaomi द्वारा चीन के National Intellectual Property Administration (CNIPA) के पास दायर किए गए साउंड चार्जिंग पेटेंट की तस्वीर एक प्रकाशन के हाथ लगी।

Mysmartprice ने अपनी रिपोर्ट में Xiaomi द्वारा CNIPA में दायर एक पेटेंट की तस्वीर साझा की है, जिससे पता चलता है कि कंपनी एक नई साउंड चार्जिंग तकनीक पर काम कर रही है, जिसके जरिए आवाज़ के जरिए स्मार्टफोन या किसी अन्य डिवाइस को चार्ज किया जा सकेगा। कंपनी एक एनर्जी स्टोरेज डिवाइस और एक इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस विकसित कर रही है, जो साउंड को इकट्ठा कर उसे एनवायरनमेंटल वाइब्रेशन से मैकेनिकल वाइब्रेशन में बदल देंगे। इसके बाद इस मैकेनिकल डिवाइस को इलेक्ट्रिक करंट में बदलने के लिए यूज़र को एक डिवाइस दिया जाएगा। यह डिवाइस AC करंट को DC करंट में बदल देगा। आश्चर्य की बात यह है कि कंपनी दावा कर रही है कि इस प्रक्रिया में पावर सॉकेट का इस्तेमाल नहीं होगा, जो कुछ हद तक Xiaomi की Mi Air Charge तकनीक की तरह है।
 
f2n5rb48

Photo Credit: CNIPA Patent (via MySmartPrice)


Xiaomi द्वारा हाल ही में घोषित Mi Air Charge तकनीक में भी यूज़र घर या किसी छोटे क्षेत्र में फोन या डिवाइस को इस्तेमाल करते हुए हवा के जरिए चार्ज कर सकते हैं। इसमें उस क्षेत्र में कंपनी द्वारा विकसित किया जा रहा एक ट्रांसमीटर रखना होगा। यह ट्रांसमीटर एयर प्यूरिफायर जैसा दिखता है, जिसे लोग अपने घर के किसी भी कोने में रख सकते हैं। यह आपके कई डिवाइसेस को एक साथ चार्ज कर सकती है। दिलचस्प बात आपको अपने डिवाइस को किसी पैड के ऊपर नहीं रखना है, बल्कि आप अपने घर के किसी भी कोने में रहते हुए या डिवाइस इस्तेमाल करते हुए उसे चार्ज कर सकते हैं। शाओमी के मुताबिक, ट्रांसमीटर फोन को 5W आउटपुट के साथ चार्ज कर सकता है।

कुछ ऐसी ही कंपनी की नई टेक्नोलॉजी भी हो सकती है, जो साउंड के जरिए आपके स्मार्टफोन या किसी अन्य डिवाइस को चार्ज कर सकेगी। इसका मतलब यह होगा कि यूज़र को इसे किसी खास चार्जिंग पैड पर नहीं रखना होगा, बल्कि ऐसा हो सकता है कि यह आपकी जेब या हाथ में ही डिवाइस को चार्ज कर दे।

शाओमी चार्जिंग तकनीक पर बहुत ज्यादा फोकस कर रही है, जिसका एक उदाहरण कंपनी द्वारा हाल ही में पेश की गई 200W Hypercharge तकनीक भी है। कंपनी का दावा है कि यह तकनीक 4,000mAh क्षमता की बैटरी को मात्र 8 मिनट में शून्य से 100 प्रतिशत तक चार्ज करने में सक्षम होगी।
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े: , Xiaomi, Xiaomi Air Charge, Xiaomi Charging Technologies
नितेश पपनोई Nitesh has almost seven years of experience in news writing and reviewing tech products like smartphones, headphones, and smartwatches. At Gadgets 360, he is covering all ...और भी
Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. Samsung Galaxy S25 Ultra भारत में Rs 1,29,999 में हुआ लॉन्च, प्री-बुकिंग ओपन
  2. Samsung Galaxy S25, Galaxy S25+ की भारत में कीमत 80,999 रुपये से शुरू, प्री-बुकिंग ओपन
  3. Samsung Galaxy S25 सीरीज 12GB तक रैम, 1TB तक स्टोरेज के साथ हुई लॉन्च, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन्स
  4. इस वर्ष पेश हो सकता है पहला मेड इन इंडिया सेमीकंडक्टर
  5. iQOO Z10 Turbo Pro में मिल सकती है 7,500mAh की दमदार बैटरी
  6. एयरटेल ने पेश किए कॉल्स और SMS के लिए अलग प्रीपेड प्लान, TRAI ने दिया था निर्देश
  7. बिल्ली ने भेज दिया रेजिग्नेशन ईमेल, मालकिन ने गंवा डाली नौकरी!
  8. क्रिप्टो मार्केट में तेजी, बिटकॉइन का प्राइस 1,05,300 डॉलर से ज्यादा
  9. Meta के पहले AR हेडसेट होंगे 2027 तक पेश, जानें सबकुछ
  10. क्रिप्टोकरेंसीज के लिए ट्रंप का बड़ा फैसला, अमेरिका में बनेंगे रेगुलेशंस
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »