MIUI 12 के साथ Xiaomi चीन में Mi 10 Lite 5G फोन को भी लॉन्च करने वाली है। MIUI 12 मौजूदा वर्ज़न की तुलना में कई नए सुधार और फीचर्स से लैस होगा और कंपनी इनमें से दो आगामी फीचर्स को टीज़ भी कर चुकी है।
बुधवार को Xiaomi ने पुष्टि की थी कि Xiaomi Mi 10 Lite 5G (या मी 10 यूथ एडिशन) को कम से कम चार रंग के विकल्पों में पेश किया जाएगा, जिनमें ब्लू बेरी, ग्रीन टी, ऑरेंज स्टॉर्म और पिंक पीच शामिल होंगे।