Vivo Y52 5G स्मार्टफोन को यूरोप में 5G के किफायती विकल्प के तौर पर पेश कर दिया गया है। वीवो वाई52 के साथ यूरोपियन मार्केट में Vivo Y72 5G को भी पेश किया गया है, जो कि असल में मार्च महीने में थाईलैंड में लॉन्च हुआ था।
Vivo Y52s (T1 Version) स्मार्टफोन को चीनी मार्केट में 3 मई यानी आज लॉन्च कर दिया गया है। यह फोन Vivo Y52s का ही बदला हुआ अवतार है, जो कि चीन में पिछले साल दिसंबर में लॉन्च हुआ था। जहां इन दोनों के ज्यादातर स्पेसिफिकेशन्स एक जैसे हैं, वहीं इनमें अंतर प्रोसेसर को लेकर है।
Vivo Y52s फोन के 6 जीबी रैम वेरिएंट की कीमत चीन में CNY 1,598 (लगभग 18,100 रुपये) है, जबकि इसका 8 जीबी रैम वेरिएंट CNY 1,798 (लगभग 20,300 रुपये) में खरीद के लिए उपलब्ध है।