भारत के EV मार्केट में जल्द एंट्री कर सकती है Tesla की राइवल Vinfast
वियतनाम की इलेक्ट्रिक व्हीकल कंपनी Vinfast जल्द देश में बिजनेस शुरू कर सकती है। जनवरी में होने वाले Bharat Mobility Global Expo में यह देश के मार्केट के लिए अपने पहले EV को प्रदर्शित कर सकती है। Vinfast के पोर्टफोलियो में VF e34 और Vf7 SUV जैसे मॉडल शामिल हैं। यह अगले वर्ष की दूसरी छमाही में अपना बिजनेस शुरू कर सकती है।