Uidai Aadhaar How To

Uidai Aadhaar How To - ख़बरें

  • Aadhaar की फोटो कॉपी की नहीं पड़ेगी जरूरत, नए Aadhaar ऐप से होगा ऑफलाइन वेरिफिकेशन, जानें कैसे
    नया Aadhaar ऐप दो ऑप्शन जैसे कि शेयर आईडी और शेयर क्यूआर कोड प्रदान करता है। दोनों ऑप्शन Aadhaar डिटेल का उपयोग करके ऑफलाइन वेरिफिकेशन की सुविधा देंगे। अगर आप शेयर आईडी ऑप्श का चयन करते हैं तो आपके पास शेयर की जाने वाली जानकारी चुनने का ऑप्शन होगा जो कि पूरी आधार जानकारी या सिर्प चुनिंदा जानकारी जैसे नाम और आयु हो सकती हैं।
  • घर बैठे Aadhaar में अपडेट कर पाएंगे मोबाइल नंबर और एड्रेस, UIDAI ला रहा नया फीचर
    UIDAI के नए फीचर के बाद Aadhaar ऐप के जरिए यूजर्स अपने घर बैठे-बैठे अपने मोबाइल नंबर और एड्रेस को अपडेट कर पाएंगे। UIDAI ने X पर कई पोस्ट के जरिए जल्द आने वाले इन फीचर्स की घोषणा की, जिसमें बताया गया कि आधार ऐप के जरिए एड्रेस और मोबाइल नंबर अपडेट करना संभव होगा। UIDAI एनरोलमेंट सेंटर पर जाने की जरूरत को खत्म करना चाहता है, जिसमें लोगों को लंबी लाइन में लगना पड़ता है और इंतजार करना पड़ता है।
  • आपके Aadhaar का कहां-कहां हुआ है इस्तेमाल, इस ऐप से करें चेक
    Aadhaar ऐप के जरिए आप यहचेक कर सकते हैं कि आपके आधार का कहां-कहां पर उपयोग हुआ है। नागरिक आधार से संबंधित कई फीचर्स का उपयोग आसानी से घर बैठे इस ऐप के जरिए सकते हैं। आज हम इस ऐप से मिलने वाले एक आधार के नए फीचर की बात कर रहे हैं, जिसेस आप यह चेक कर पाएंगे कि आपके आधार का उपयोग कहां-कहां पर किया गया है। इससे आपको चलेगा कि आपके आधार का उपयोग आपकी जानकारी के बिना तो नहीं हो रहा है।
  • स्कैम से मिलेगा छुटकारा, आपकी पर्सनल जानकारी की सुरक्षा करेगा Aadhaar ऐप का ये फीचर
    Aadhaar से संबंधित कई कार्य इस ऐप के जरिए कर सकते हैं। आज हम इस ऐप के जरिए मिलने वाले एक अनोखे फीचर के बारे में बात कर रहे हैं। जी हां आप इस ऐप के जरिए यह तय कर सकते हैं कि आपको आधार में कौन सी जानकारी शेयर करनी है। इससे आपकी आधार पर मौजूद सभी जानकारी का खुलासा नहीं होगा।
  • Aadhaar कार्ड में एड्रेस ऑनलाइन कैसे करें अपडेट, ये है सबसे आसान तरीका
    अगर आप आधार में एड्रेस अपडेट करवाने का सोच रहे हैं तो आपको बता दें कि UIDAI ने आधार एड्रेस अपडेट सिस्टम को और ज्यादा आसान और यूजर्स फ्रेंडली बना दिया है। प्राधिकरण यूजर्स को 14 जुलाई, 2026 तक UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट पर सीधे एड्रेस को फ्री में अपडेट करने की सुविधा प्रदान कर रहा है। इस अपडेट से लाखों यूजर्स को ऑनलाइन आधार सर्विस को अपनाने और फिजिकल सेंटर पर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
  • e-Aadhaar App: घर बैठे कर सकेंगे आधार में ये सारे अपडेट, आ रहा नया मोबाइल ऐप
    यूनीक आईडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) एक ऐसा ऐप लॉन्च करने वाली है जिससे यूजर घर बैठे ही इसमें जानकारी अपडेट कर पाएगा। यह अपकमिंग ई-आधार ऐप (e-Aadhaar App) होगी। इसके माध्यम से यूजर घर बैठे आधार में अपनी डेट ऑफ बर्थ (D.O.B) फोन नम्बर, और निवास का पता आसानी से अपडेट कर पाएगा। इन कामों के लिए आपको अब आधार सेवा केंद्र या आधार सेंटर पर विजिट करने की जरूरत नहीं होगी।
  • Aadhaar कार्ड का मजबूत वर्जन, ऑनलाइन ऐसे करें आवेदन, घर बैठे मिलेगा
    PVC आधार कार्ड को इस प्रकार से डिजाइन किया गया है, जिससे यह जीवन भर चल सकता है। इसे कहीं भी ले जाना आसाना है, यह डेबिट या क्रेडिट कार्ड की तरह वॉलेट में आराम से फिट हो जाता है। इसमें होलोग्राम, माइक्रो-टेक्स्ट, घोस्ट इमेज और एक सुरक्षित क्यूआर कोड है जिसे स्कैन करके पहचान तुरंत वेरिफाई की जा सकती है। यह एडवांस वर्जन पुराने कागज या लैमिनेटेड आधार कार्ड की जगह मजबूत है जो आमतौर पर समय के साथ खराब हो जाते हैं।
  • Aadhaar में मोबाइल नंबर कैसे करें अपडेट, ये है ऑनलाइन प्रोसेस
    Aadhaar सरकारी दस्तावेज है, जिसका उपयोग पहचान प्रमाण और पते के प्रमाण के साथ-साथ सरकारी योजनाओं के लिए किया जाता है। इसके अलावा यह बैंकिंग, स्कूल/कॉलेज में एडमिशन, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट और कई आवेदनों के लिए किया जाता है। आधार से संबंधित सभी अपडेट रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आते हैं तो ऐसे में मोबाइल नंबर हमेशा अपडेट होना जरूरी है। अगर आपका मोबाइल नंबर बदल गया है और आप इसे आधार के साथ लिंक करवाने का प्लान कर रहे हैं तो इसके लिए ऑनलाइन भी आवेदन कर सकते हैं।
  • WhatsApp से डाउनलोड करें Aadhar card, ये है आसान तरीका
    भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने WhatsApp पर आधार कार्ड डाउनलोड करने की सुविधा प्रदान की है। आपको सबसे पहले अपने वॉट्सऐप कॉन्टैक्ट में MyGov हेल्पडेस्क नंबर +91-9013151515 को सेव करना है। अपने फोन में WhatsApp खोलना है और इस नंबर पर Hi या Namaste लिख टाइप करके सेंड करना है। अब आपको रिप्लाई में कई सारी सरकारी सर्विस का विकल्प मिलेगा।
  • आधार कार्ड में फोटो कैसे करें अपडेट, ये है स्टेप बाय स्टेप तरीका
    आधार कार्ड धारक को बायोमेट्रिक विवरण जैसे उंगलियों के निशान, आंख की पुतली और फोटो ऑनलाइन अपडेट करने के लिए बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन के लिए नजदीकी आधार केंद्र पर जाना होगा जरूरी है। सबसे पहले आपको UIDAI की ऑफिशियल वेबसाइट uidai.gov.in पर जाना है। अब आपको वेबसाइट से आधार एनरोलमेंट (नामांकन) फॉर्म डाउनलोड करना है। आधार कार्ड पर जानकारी अपडेट होने में 90 दिनों तक का समय लग सकता है।
  • फ्री में अपडेट हो रहा आधार कार्ड, घर बैठे करने का ये है पूरा तरीका, सिर्फ 14 सितंबर तक है समय
    देश की सरकार अपने नागरिकों को हर 10 साल में अपने आधार कार्ड को अपडेट करने की सलाह दे रही है। इसके लिए 14 सितंबर, 2024 तक फ्री अपडेट सर्विस उपलब्ध है। भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने बीते साल में कई बार इस समय सीमा को बढ़ाया है, लेकिन आगे विस्तार होने के बारे में कोई जानकारी नहीं है। UIDAI की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर जानकारी को ऑनलाइन अपडेट किया जा सकता है।
  • आधार कार्ड बने हुए हो गए हैं 10 साल? करा लें अपडेट, फॉलो करें ये स्‍टेप्‍स!
    आधार कार्ड जारी करने वाली संस्‍था यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (यूआईडीएआई) ने लोगों से अपील की है कि वो अपना आधार कार्ड अपडेट कराएं।
  • घर बैठे ऑनलाइन ऐसे पता लगाएं नजदीकी आधार सेवा केंद्र? ये रहा तरीका
    केवल आधार कार्ड बनवाने के लिए ही नहीं बल्कि अपने मौजूदा आधार कार्ड में नया फोन नंबर व घर का पता अपडेट कराने के लिए भी आपको आधार सेवा केंद्र जाना पड़ता है।
  • गुम हो गया है Aadhaar Card और साथ में नहीं है रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर, ऐसे पाएं नया कार्ड
    रजिस्टर नंबर पास ना होने पर भी आप आधार कार्ड Aadhaar Card) को दोबारा कैसे पा सकते हैं। जानिए तरीका।
  • Aadhaar Card हो गया गुम तो ऐसे पाएं नया कार्ड
    यदि Aadhaar Card गुम हो जाए तो नया कार्ड पाने के लिए आपको क्या करना होगा, आज हम आपको इसी विषय में जानकारी देंगे।

विज्ञापन

Follow Us
विज्ञापन
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2026. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »