अब बोलकर होटल, ट्रेन, फ्लाइट बुक कराओ! MakeMyTrip ने पेश किया नया GenAI टूल
MakeMyTrip ने अपनी ऑनलाइन ट्रैवल सर्विस को एक नया AI टच देते हुए आज एक AI-बेस्ड मल्टीलिंगुअल ट्रिप प्लानिंग असिस्टेंट लॉन्च कर दिया है। कंपनी का कहना है कि ये नया असिस्टेंट यूजर्स को सिर्फ ट्रिप सजेशन ही नहीं देगा, बल्कि बुकिंग प्रोसेस को पूरी तरह कन्वर्सेशनल बना देगा, वो भी हिंदी और इंग्लिश दोनों भाषाओं में। इस सिस्टम को Myra के अपग्रेडेड वर्जन के तौर पर लॉन्च किया गया है और इसका बेस GenAI (Generative AI) मॉडल है। कंपनी ने इसे भारत में ट्रैवेलर्स के ट्रेंड्स को देखते हुए पूरी तरह लोकलाइज्ड बनाया है।