गर्मी की छुट्टियां शुरू हो चुकी हैं और हमेशा की तरह आप भी कहीं घूमने जाने की सोच रहे हैं? तो अब कहीं भी जाइये पहाड़ों पर, समंदर किनारे, कहीं विदेश जाइये बस पहले से की दी थोड़ी सी तैयारी के साथ। पहले से की गई थोड़ी सी रिसर्च आपकी इन छुट्टियों को बना सकती है आसान और यादगार।
आज हम आपको बताएंगे कि इंटरनेट के इस युग में कैसे आप कुछ वेबसाइट और एप्लिकेशन से अपनी छुट्टियों को बिना परेशानी के बिता सकते हैं। अगर आप चाहते हैं एक ऐसी रोड ट्रिप जो रोमांच से भरी हो लेकिन अगर आपको अपनी छुट्टियों की प्लानिंग करना नहीं आती तो आपका मजा खराब हो सकता है।
आज हम आपको ऐसे ही कोई टूल और साइट हैं जिससे आप आपने सफर को यादगार बना सकते हैं। आज हम आपकी ट्रिप के रास्ते, आपकी गाड़ी के ईधन की खपत से लेकर हर चीज को याद रखने में मदद करेंगे। इसमें कुछ मैपिंग साइट भी शामिल हैं। इसके साथ ही ये टूल आपके रूट के साथ साथ आपके लिए सबसे अच्छे खाने को ढ़ूंढने में भी मदद मिलेगी।
ट्रिप एडवाइज़र भारत में ट्रैवल प्लानिंग सर्विस मुहैया कराने वाले सबसे बेहतर ऐप में से एक है। इस ऐप पर आपको अपनी यात्रा से जुड़ी किसी तरह की जानकारी डालने की जरूरत नहीं होगी। लेकिन इस पर आप अपनी ट्रिप को शुरुआत से प्लान कर सकते है। टूरिस्टआई की तरह ही ट्रिपएडवाइज़र पर बड़ी संख्या में होटल और किसी जगह के बारे में रिव्यू, रेटिंग, तस्वीरें और दूसरी जानकारियां उपलब्ध है।
सबसे पहले बनाएं अपने रोड ट्रिप का बजटट्रैवल मैथ (Travel Math) नाम की एक वेबसाइट पर जाकर आप ना केवल अपना रूट प्लान कर सकते हैं बल्कि इससे आप अपने रोड ट्रिप का बजट भी आसानी से बना पाएंगे। इस वेबसाइट पर अपने रूट से जुड़ी जानकारी पाने के साथ-साथ यह साइट दूसरे रूट की तुलना की भी जानकारी देगी। इसके अलावा आप आप रहने की सुविधा के बारे में भी जान सकते हैं।
इसके अलावा ट्रैवल मैथ पर आप कई दूसरे टूल जैसे करेंसी कनवर्टर, होटल सरचार्ज, कार रेंट के बारे में भी पता कर सकते हैं।
अपने रास्ते की करें प्लानिंगजब आप यह तय कर लें कि आखिर आपको जाना कहां है तो आप अपने रोड ट्रिप के रूट को मैप करना होगा। रोड ट्रिप को मैप करना वाकई एक बहुत मजेदार हिस्सा है। रोड ट्रिपर्स (
Road Trippers) एक बढ़िया वेबसाइट है जिससे आप अपनी यात्रा में कुछ रोमांच जोड़ सकते हैं।
इस वेबसाइट के जरिए आप पहले से तय रूट पता लगा सकते हैं और अपने सफर का रास्ता खुद भी तय कर सकते हैं। इसके लिए आपको सबसे पहले आप उस जगह का नाम डालना होगा जहां से आप अपने सफर की शुरुआत कर रहे हैं इसके बाद जहां पहुंचना है उस जगह का नाम और सफर की तारीख डालिए। आपकी दी गई जानकारी के मुताबिक वेबसाइट आपके लिेए सबसे बेहतर रास्ते का सुझाव मिलेगा। एक बार प्लानिंग करने के बाद आप फिल्म का इस्तेमाल कर अपने रूट में आने वाले प्राकृतिक स्थल, पार्क, एंटरटेनमेंट पार्क, रेस्तरां और होटल का पता भी कर सकते हैं।
ऐप स्टोर के साथ ही इसका
मोबाइल ऐप गूगल प्ले पर भी उपलब्ध है:
रोड ट्रिप ऐपकई ऐसे रोड ट्रिप ऐप हैं जो अलग-अलग जगहों की खास चीजों के बारे में आपको बता सकता है। फाइंडरी (
Findery) एक ऐसी वेबसाइट है जहां यूज़र अपने यादगार अनुभव साझा कर सकते हैं।
इस वेबसाइट पर यूज़र लोकल हॉटस्पॉट, इलाके के कुछ अनजानी शानदार जगह, खुद से जुड़ी कोई खास याद लिखकर एक खास जगह पर 'नोट' के रूप में टांग देते हैं। फाइंडरी पर आपको दुनिया की सबसे मजेदार जगहों का पता लग सकता है। और अगर आपके पास ऐसी कोई जानकारी है तो आप उसे भी साझा कर सकते हैं।
आगे आपको कई और बढ़िया ऐप मिलेंगे जो आपके रास्ते में अच्छा खाना, शॉपिंग, गतिविधि या लोकल हॉटस्पॉट खोजने में आपकी काफी मदद करेंगे. यह मोबाइल ऐप डाउनलोड करने के लिए
ऐप स्टोर और
गूगल प्ले पर उपलब्ध है।
वाई-फाई फाइंडर ऐपआज हमारी जिंदगी की सबसे बड़ी जरूरत में से एक है हर समय हमारे स्मार्टफोन में इंटरनेट का होना। लेकिन अगर आप नेटवर्क एरिया से दूर पहुंच गए हैं तो अवास्ट (
Avast) जैसा वाई-फाई फाइंडर आपको हॉटस्पॉट पता करने में मदद करेगा। यह ऐप एंड्रॉयड व आईओएस पर उपलब्ध है।
अपने वाहर के ईधन पर रखें नजरआपकी गाड़ी में कितने रुपये का ईधर आपकी यात्रा में लग जाएगा? अगर छुट्टियों पर जा रहे हैं तो गैस बडी (
Gas Buddy) नाम का यह शानदार ऑनलाइन टूल ईधन की कीमत के बारे में पता करने में मदद करेगा। यह वेबसाइट ईधन की कीमत का पता करने के लिए रूट की जानकारी, गाड़ी की पूरी जानकारी, ईधन का टैंक में शुरुआती स्तर और गैस की कीमत के बारे में पता रखती है। इस वेबसाइट पर बिल्ट-इन क्षमता होती है और यह आपको आपके रूट के सबसे किफायती गैस स्टेशन के बारे में बताती है।
ट्रैफिक ऐपरियल-टाइम ट्रैफिक पैटर्न, रोड ब्लॉक, स्पीड ट्रैक जैसे इनवायरोमेंट कारक के आधार पर आपके सफर का एक सरल रास्ता आपके बताएगा वेज़ (
Waze) नाम का यह स्मार्टफोन ऐप।
यह मोबाइल ऐप
गूगल प्ले व
ऐप स्टोर पर उपलब्ध है।