TCL Thunderbird Bluebird TV 75 इंच की डिस्प्ले के साथ लॉन्च, जानें फीचर्स और कीमत
TCL ने चीनी बाजार में अपना नया TCL Thunderbird Bluebird TV 75 ट्रू वॉलपेपर टीवी लॉन्च किया है। Thunderbird Bluebird TV में 75 इंच की VA डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 3840×2160 पिक्सल और रिफ्रेश रेट 144Hz है। इस टीवी में MT9653 चिप दिया गया है। यह टीवी एंड्रॉइड 11 पर काम करता है। Thunderbird Bluebird TV की कीमत 6,989 युआन (लगभग 82,445 रुपये) है।