TCL ने अपने बिग-स्क्रीन टीवी सेग्मेंट में नया 85 इंच बड़ा Q5K Google TV लॉन्च किया है। इस टीवी में 4K QLED डिस्प्ले मिलता है। कंपनी ने Dolby Vision जैसे फीचर्स का सपोर्ट भी इसमें दिया है। जैसा कि नाम से भी पता चलता है कि टीवी Google TV पर ऑपरेट करता है जबकि इससे पहले वाला मॉडल Fire TV इंटरफेस पर चलता था। टीवी में HDR10+, HDR10, और HLG का सपोर्ट है जिससे यह कंटेंट व्यूइंग का बेहतर एक्सपीरियंस दे सकता है। इसमें कंपनी ने AIPQ प्रोसेसर दिया है जो स्मार्ट पिक्चर एडजस्टमेंट कर सकता है। आइए जानते हैं टीवी की कीमत और अन्य फीचर्स के बारे में।
TCL 85Q5K TV Price
TCL 85Q5K TV को कंपनी ने US की मार्केट में पेश किया है। इसकी कीमत 749.99 डॉलर (लगभग 63,500 रुपये) है। इसे
Bestbuy.com जैसे प्लेटफॉर्म्स से खरीदा जा सकता है।
TCL 85Q5K TV Specifications
TCL 85Q5K TV में 85 इंच का डिस्प्ले दिया गया है जिसमें 4K (2160p) रिजॉल्यूशन आता है। इस टीवी में 60Hz का रिफ्रेश रेट दिया गया है। इसका पैनल डायरेक्ट LED बैकलाइट के साथ आता है और HDR Pro+ को सपोर्ट करता है। Dolby Vision, HDR10+, HDR10 और HLG जैसे फीचर्स भी इसमें दिए गए हैं जिनसे टीवी में डीप कंट्रास्ट पैदा होता है और कलर्स भी काफी लुभावने नजर आते हैं।
TCL 85Q5K टीवी Google TV पर ऑपरेट करता है जबकि इससे पहले वाला मॉडल Fire TV इंटरफेस पर चलता था। इसमें कंपनी ने AIPQ प्रोसेसर दिया है जो स्मार्ट पिक्चर एडजस्टमेंट कर सकता है। यह पिक्चर क्लियरिटी, कंट्रास्ट और सैचुरेशन को अपनी डीप लर्निंग की मदद से ऑप्टिमाइज कर सकता है। टीवी Motion Rate 240 को सपोर्ट करता है। फास्ट मूविंग सीन में इससे ब्लर बहुत कम नजर आता है। गेमर्स के लिए टीवी में लो-लेटेंसी मोड दिया गया है।
साउंड के लिए टीवी में इंटीग्रेटेड स्पीकर लगे हैं जो Dolby Atmos and DTS Virtual X को सपोर्ट करते हैं। इससे टीवी इमर्सिव ऑडियो का अनुभव देता है। टीवी में Google Assistant और Amazon Alexa का बिल्ट-इन सपोर्ट दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए टीवी में तीन HDMI पोर्ट, दो USB पोर्ट, वीडियो इनपुट, ऑप्टिकल ऑडियो आउट, 3.5mm ऑडियो पोर्ट आदि दिए गए हैं। यह वायरलेस कनेक्टिविटी के लिए Wi-Fi 5 और Bluetooth 5.2 को सपोर्ट करता है।