चाइनीज इलेक्ट्रिक व्हीकल (EV) कंपनी Nio ने एक महत्वपूर्ण उपलब्धी हासिल की है। कंपनी ने अपने दावे को सही साबित करते हुए एक टेस्ट को पूरा किया है, जिसमें उन्होंने अपने लेटेस्ट 150kWh बैटरी पैक को अपने मौजूदा इलेक्ट्रिक कार मॉडल पर फिट कर 1,000 किलोमीटर से ज्यादा रेंज निकाली है। इसके लिए एक रोड ट्रिप तैयार की गई थी, जिसने पूरा होने के लिए 14 घंटे लिए और इस ट्रिप को लाइवस्ट्रीम किया गया। इस रोड ट्रिप में Nio के सीईओ, विलियम ली ने शंघाई और जियामेन शामिल थे। इन्होंने मिलकर कुल 1,044 किमी की दूरी तय की, जिसमें आखिर में 3% बैटरी बची हुई थी।
EV दिग्गज Tesla के लिए एक मजबूत प्रतिस्पर्धी के रूप में स्थापित, Nio ने एक रोड ट्रिप लाइवस्ट्रीम की, जिसमें कंपनी के CEO शामिल थे। इस 14 घंटे की
लाइवस्ट्रीम के जरिए यह साबित किया गया है कि Nio का 150kWh बैटरी पैक सिंगल चार्ज में 1,000 किलोमीटर से ज्यादा रेंज निकाल सकता है। सीईओ ली ने अप्रैल 2024 में इस 150kWh बैटरी का बड़े पैमाने पर उत्पादन शुरू करने की योजना की घोषणा की है।
Nio 150kWh बैटरी की कीमत लगभग 298,000 युआन (करीब 35 लाख रुपये) है, जितने में चीन में एक Tesla Model Y या भारत में दो Tata Nexon EV खरीदी जा सकती है। हालांकि, सिंगल चार्ज में 1,000 किलोमीटर से ज्यादा रेंज मिलना इस बात को साबित करती है कि भविष्य में इलेक्ट्रिक व्हीकल बैटरी पैक एक अच्छा बदलाव देखेगा।
Nio अपने ग्राहकों को उनकी कारों को बिना बैटरी के खरीदने और कंपनी की बैटरी स्वैप सर्विस की सदस्यता लेने का एक ऑप्शन देता है, जिससे ग्राहकों के लिए EV की कीमत कम हो जाती है और वे अपनी जरूरत के हिसाब से बैटरी स्वैपिंग में पैसे खर्च कर सकते हैं। Nio के पास पूरे चीन में
2,300 बैटरी स्वैप स्टेशन हैं।
Nio की 150kWh बैटरी की सफलता प्रतिस्पर्धी चीनी EV मार्केट में Nio की बाजार स्थिति और वित्तीय प्रदर्शन को नया आकार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती है। इस समय कंपनी का सीधा प्रतिद्वंदी Tesla है, जिसके EV मॉडल्स चीन में भी काफी पॉपुलर हैं।