यूपी ईस्ट सर्कल में 10 करोड़ से ज्यादा मोबाइल सब्सक्राइबर्स हैं। मई महीने तक यहां रिलायंस जियो के 3.29 करोड़ मोबाइल सब्सक्राइबर्स थे। वहीं, भारती एयरटेल के पास 3.7 करोड़ और वोडाफोन आइडिया के 2.02 करोड़ सब्सक्राइबर्स थे।
2021 की स्पेक्ट्रम नीलामी में जियो ने 57,122.65 करोड़ रुपये का स्पेक्ट्रम हासिल किया। वहीं, दूसरी ओर भारती एयरटेल ने द्वारा जारी बयान में बताया गया कि इस नीलामी में कंपनी ने 18,699 करोड़ रुपये की रेडियोवेव्ज़ अधिग्रहित की।
India 5G Trails: भारत के टेलीकॉम दिग्गज रिलायंस जियो (Reliance Jio) और एयरटेल (Airtel) साल की दूसरी तिमाही में 5G सर्विस की शुरुआत करने का दावा कर चुके हैं। Airtel ने हाल ही में हैदराबाद में 5G का लाइव डेमो भी दिया था।
देश की अब तक की सबसे बड़ी स्पेक्ट्रम नीलामी के पांचवें दिन दूरसंचार कंपनियों ने 65,789 करोड़ रुपये की बोली लगाई। स्पेक्ट्रम के लिए गुरुवार को 31 दौर की बोलियां लगीं।