5G स्पेक्ट्रम नीलामी : UP ईस्‍ट सर्कल के लिए Jio, Airtel के बीच जबरदस्‍त मुकाबला!

प्राइवेट ऑपरेटर यूपी ईस्‍ट में 1800 मेगाहर्ट्ज बैंड में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाने के इच्छुक हैं, क्योंकि 900 मेगाहर्ट्ज बैंड में रेडियो वेव्‍स उपलब्ध नहीं हैं।

5G स्पेक्ट्रम नीलामी : UP ईस्‍ट सर्कल के लिए Jio, Airtel के बीच जबरदस्‍त मुकाबला!

सोमवार को नीलामी का सातवां दिन है और फिलहाल 38वें दौर की बोली चल रही है।

ख़ास बातें
  • लखनऊ, इलाहाबाद, वाराणसी, गोरखपुर और कानपुर के लिए लग रही बोली
  • 1800 मेगाहर्ट्ज के लिए बोली लगाने की कार्रवाई में तेजी दिखाई दी
  • 10 करोड़ से ज्‍यादा मोबाइल सब्‍सक्राइबर्स हैं यूपी ईस्ट सर्कल में
विज्ञापन
देश में 5G स्पेक्ट्रम के लिए हो रही नीलामी के सातवें दिन यानी सोमवार को जियो (Jio) और एयरटेल (Airtel) समेत बाकी प्‍लेयर्स ने यूपी ईस्‍ट सर्कल में 1800 मेगाहर्ट्ज के लिए अपनी बोलियां लगाईं। रविवार को बोली लगाने के छठे दिन कुल स्‍पेक्‍ट्रम की बिक्री 1.50 लाख करोड़ रुपये के आंकड़े को पार कर गई थी। अल्ट्रा-हाई-स्पीड इंटरनेट देने में सक्षम 5G स्पेक्ट्रम की नीलामी के 6 दिनों में अब तक 1,50,130 करोड़ रुपये हासिल हुए हैं। रविवार को आयोजित सात नए दौर की बोली में 163 करोड़ रुपये हासिल हुए। 

सोमवार को नीलामी का सातवां दिन है और फिलहाल 38वें दौर की बोली चल रही है। सूत्रों ने बताया है कि शनिवार को मांग में कमी के बाद सोमवार को यूपी ईस्ट सर्कल के लखनऊ, इलाहाबाद, वाराणसी, गोरखपुर और कानपुर में 1800 मेगाहर्ट्ज के लिए बोली लगाने की कार्रवाई में तेजी दिखाई दी। 

यूपी ईस्ट सर्कल में 10 करोड़ से ज्‍यादा मोबाइल सब्‍सक्राइबर्स हैं और यहां स्‍पेक्‍ट्रम के लिए रिलायंस जियो और एयरटेल के बीच कड़ी प्रतिस्‍पर्धा चल रही है। यूपी ईस्‍ट मार्केट के इस बैंड में स्‍पेक्‍ट्रम हासिल करने को लेकर चल रहे मुकाबले ने नीलामी की कीमतों को 160 करोड़ प्रति मेगाहर्ट्ज (MHz) तक पहुंचा दिया है, जो रिजर्व प्राइस 91 करोड़ प्रति (MHz) से ज्‍यादा है। इसने 2021 की नीलामी के 153 करोड़ रुपये के बेस प्राइस लेवल को भी पार कर दिया है। मई महीने तक यूपी ईस्‍ट सर्कल में  रिलायंस जियो के 3.29 करोड़ मोबाइल सब्‍सक्राइबर्स थे। वहीं, भारती एयरटेल के पास 3.7 करोड़ और वोडाफोन आइडिया के 2.02 करोड़ सब्‍सक्राइबर्स थे। 

यूपी ईस्‍ट सर्कल में 1800 मेगाहर्ट्ज बैंड के लिए लग रही बोली बुधवार से शुक्रवार के बीच पीक पर थी। शनिवार को इसमें कमी आई। रविवार को इसमें नए सिरे से दिलचस्पी देखी गई और स्पेक्ट्रम सप्‍लाई की मांग एक बार फिर बढ़ गई। कहा जाता है कि तीनों प्राइवेट ऑपरेटर यूपी ईस्‍ट में इस बैंड में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाने के इच्छुक हैं, क्योंकि 900 मेगाहर्ट्ज बैंड में रेडियो वेव्‍स उपलब्ध नहीं हैं।

दूरसंचार मंत्री अश्विनी वैष्णव कह चुके हैं कि 5G ऑक्‍शन इस बात को रेखांकित करता है कि इंडस्‍ट्री विस्तार करना चाहती है और ग्रोथ के अगले चरण में प्रवेश कर गई है। मुकेश अंबानी की रिलायंस जियो, सुनील मित्तल की अगुवाई वाली भारती एयरटेल, वोडाफोन-आइडिया और गौतम अडानी की कंपनी अदानी एंटरप्राइजेज की एक यूनिट भी 5G स्पेक्ट्रम के लिए बोली लगाने की दौड़ में है। यह 4G की तुलना में लगभग 10 गुना तेज स्‍पीड से इंटरनेट ऑफर करता है। 

 
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. Vivo X500 में मिलेगा 7000mAh के साथ भारी बैटरी अपग्रेड!
  2. Samsung Galaxy Tab A11+ लॉन्च हुआ ग्लोबल मार्केट में, 8GB रैम, 7040mAh बैटरी से लैस, जानें कीमत
  3. DJI ने लॉन्च किया Neo 2 ड्रोन, 12MP कैमरा के साथ 4K 100fps रिकॉर्डिंग और एडवांस ट्रैकिंग जैसे फीचर्स
  4. Mobile को चार्ज करते हुए इस्तेमाल क्यो नहीं करना चाहिए? जानें 10 कारण
  5. Mobile हैक होने पर क्या हैकर आपकी स्क्रीन का देख सकता है? जानें
  6. BSNL शुरू करने जा रहा VoWi-Fi टेक्नोलॉजी, बिना नेटवर्क भी कॉल कर पाएंगे ग्राहक
  7. Google Maps बताएगा कितनी रखें स्पीड लिमिट! UP के इस शहर से शुरू हुआ गूगल का खास प्रोजेक्ट
  8. 5200 रुपये सस्ता मिल रहा 50MP कैमरा, 5000mAh बैटरी वाला Nothing स्मार्टफोन, जल्द करें
  9. Kinetic ने शुरू की DX इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिलीवरी, जानें प्राइसेज, रेंज
  10. Redmi Turbo 5 में हो सकता है Snapdragon 8 Gen 5 चिपसेट, 8,000mAh की बैटरी
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »