देश की अब तक की सबसे बड़ी स्पेक्ट्रम नीलामी के पांचवें दिन दूरसंचार कंपनियों ने 65,789 करोड़ रुपये की बोली लगाई। स्पेक्ट्रम के लिए गुरुवार को 31 दौर की बोलियां लगीं। दूरसंचार विभाग ने नीलामी के लिए 2,354 मेगाहर्ट्ज़ स्पेक्ट्रम रखा है, जिनसे लगभग 5.66 लाख करोड़ आमदनी की उम्मीद है।
नीलामी में 700 मेगाहर्ट्ज़, 800 मेगाहर्ट्ज़, 900 मेगाहर्ट्ज़, 1800 मेगाहर्ट्ज़, 2100 मेगाहर्ट्ज़, 2300 मेगाहर्ट्ज़ और 2500 मेगाहर्ट्ज़ बैंड शामिल हैं। ये स्पेक्ट्रम 2जी, 3जी और 4जी सेवाएं देने के लिए हैं।
नीलामी में भारती एयरटेल, वोडाफोन इंडिया, रिलायंस जियो इंफोकॉम, रिलायंस कम्युनिकेशंस, आईडिया सेल्युलर, एयरसेल व टाटा टेलीटेक ने हिस्सा लिया।
नीलामी सुबह नौ बजे से शुरू हुई, जो शाम 7.30 बजे तक चली। यह सोमवार से शनिवार तक चलेगी।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।