सूर्य में बड़ा विस्फोट! धरती की ओर बढ़ा सौर तूफान, जानें क्या होगा इसका असर
नासा के अनुसार बड़ा सौर तूफान पृथ्वी की ओर बढ़ रहा है। 12 सिंतबर को एक सनस्पॉट से यह सौर तूफान उठा है। यह X1.3 क्लास का सोलर फ्लेयर है। इस तरह के सौर तूफानों से हाई फ्रिक्वेंसी (HF) रेडियो सिग्नल को नुकसान पहुंचता है। जिस सनस्पॉट से यह उठा है, अभी उसका नाम वैज्ञानिकों ने नहीं दिया है। इस सौर तूफान के असर से वीकेंड पर ऑरोरा दिख सकता है।