Samsung के नए Neo QLED 8K और 4K TV फुल पैकेज की पेशकश करते हैं, जिसमें रियर फोटो क्वालिटी, प्रीमियम ऑडियो टेक्नोलॉजी और ऐप्स और सर्विस की एक बड़ी सीरीज शामिल है।
सैमसंग के 110 इंच Micro LED TV का भारत में प्राइस 1,14,99,000 रुपये है। इसे कंपनी की वेबसाइट और चुनिंदा रिटेल स्टोर्स के जरिए खऱीदा जा सकता है। इसके साथ सोलरसेल रिमोट मिलता है, जिसे इंडोर लाइटिंग के इस्तेमाल से भी चार्ज किया जा सकता है