Redmi K90 Pro Max में होगा 6.9 इंच डिस्प्ले, पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा
इस स्मार्टफोन की 7,560 mAh की बैटरी 100 W वायर्ड चार्जिंग, 50 W वायरलेस चार्जिंग और 22.5 W रिवर्स वायर्ड चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। कंपनी ने बताया है कि इसमें बेहतर ऑडियो परफॉर्मेंस के लिए Bose की ओर से ट्यून्ड दो सुपर-लीनियर स्पीकर्स और एक बड़ा वूफर होगा। इस स्मार्टफोन में 1/1.31 सेंसर के साथ प्राइमरी कैमरा होगा। इस सेंसर का इस्तेमाल Xiaomi 17 में भी किया गया है।