लीक जानकारी के अनुसार, Redmi K30S फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा, जिसका प्राइमरी कैमरा 64 मेगापिक्सल का होगा। इसके साथ 13 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा और 5 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा दिया जाएगा।
Redmi के जनरल मैनेजर Lu Weibing ने चीनी माइक्रो ब्लॉगिंग साइट वीबो पर टीज़र तस्वीर साझा की है। इस तस्वीर में एक शख्स की छाया देखने को मिली है, वहीं उसके पीछे की स्क्रीन पर Redmi शब्द लिखा गया है।
Redmi K30 Ultra 7एमएम मीडियाटेक डायमेंसिटी 1000+ चिपसेट पर काम करता है और 8 जीबी तक रैम और 512 जीबी तक स्टोरेज से लैस है। Redmi K30 Ultra में क्वाड रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें एफ/1.7 अपर्चर के साथ 64-मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर मिलता है।
TENAA लिस्टिंग में यह भी कहा गया है कि Redmi K30 Ultra में कुल पांच कैमरे होंगे, संभवतः पीछे की तरफ चार और सामने की तरफ एक। प्राइमरी रियर कैमरा 64-मेगापिक्सल सेंसर होगा, जबकि सेल्फी शूटर 20-मेगापिक्सल का सेंसर होगा।
Redmi K30 Ultra मौजूदा Redmi K30 Pro जैसा ही प्रतीत होता है, जिसे Xiaomi ने मार्च में चीन में लॉन्च किया था। हालांकि, निष्चित तौर पर इनमें कुछ अंतर ज़रूर होंगे।