बता दें कि Redmi 9 को कंपनी 27 अगस्त को दोपहर 12 बजे होने वाली इवेंट में लॉन्च करेगी। इवेंट पेज पर लिखा है कि फोन 'ज्यादा रैम और ज़्यादा स्टोरेज' के साथ आएगा।
3C वेबसाइट पर उपलब्ध लिस्टिंग के अनुसार, मॉडल नंबर M2006C3LC वाले रेडमी फोन में 10W चार्जिंग सपोर्ट होगा। यह सुझाव देता है कि नया मॉडल एक एंट्री-लेवल फोन होगा।
नए Redmi फोन में सिंगल-बैंड, 2.4 जी वाई-फाई कनेक्टिविटी शामिल होगी। इसके अलावा यह 4जी एलटीई सपोर्ट करेगा। ऑनलाइन साझा की गई तस्वीरों में से एक दिखाती है कि Redmi 9A 164.85 मिलीमीटर की ऊंचाई और 77.07 मिलीमीटर की चौड़ाई के साथ आएगा।
Redmi अपने प्रोडक्ट्स को ऑनलाइन लॉन्च करेगी। यह लॉन्च इवेंट दोपहर 12 बजे शुरू होगा और कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट mi.com और कंपनी के आधिकारिक सोशल मीडिया चैनलों पर लाइव देखा जा सकता है।