गेमिंग पर फोकस्ड Red Magic 11 Pro जल्द होगा लॉन्च, Snapdragon 8 Elite 2 हो सकता है चिपसेट
इस स्मार्टफोन का मॉडल नंबर - Nubia NX809J है। यह मॉडल नंबर Red Magic 11 Pro का माना जा रहा है। इस स्मार्टफोन को मल्टी-कोर और सिंगल-कोर टेस्ट्स में क्रमशः 10,742 प्वाइंट और 3,309 प्वाइंट का स्कोर मिला है। इसमें आठ-कोर CPU है। इसके चिप के दो CPU कोर्स 4.19 GHz और छह कोर्स 3.63 GHz पर सीमित हैं। इसमें कोडनेम 'canoe' चिपसेट है। यह CPU स्पीड और कोडनेम आगामी Snapdragon 8 Elite 2 चिपसेट का हो सकता है।