Geekbench लिस्टिंग से पता चला है कि Nubia Z80 Ultra का मॉडल नंबर NX741J है और इसमें Snapdragon 8 Elite Gen 5 प्रोसेसर के साथ 16GB RAM मिलेगी और यह Android 16 पर चलेगा।
Photo Credit: Nubia
Nubia Z80 Ultra को Geekbench पर मॉडल नंबर NX741J के साथ लिस्ट किया गया है
Nubia इस महीने चीन में कई फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स पेश करने की तैयारी में है। कंपनी जहां 17 अक्टूबर को Red Magic 11 Pro और 11 Pro+ गेमिंग फोन लॉन्च करेगी, वहीं महीने के अंत तक कैमरा-सेंट्रिक फ्लैगशिप Nubia Z80 Ultra को भी पेश किया जाएगा। लॉन्च से पहले ही Nubia Z80 Ultra स्मार्टफोन Geekbench और 3C सर्टिफिकेशन डेटाबेस में दिखाई दिया है, जिससे इसके कुछ अहम स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स सामने आए हैं। इससे पहले की रिपोर्ट्स में दावा किया जा चुका है कि यह फोन न सिर्फ दमदार परफॉर्मेंस देगा, बल्कि अंडर-डिस्प्ले सेल्फी कैमरा के साथ एक ट्रूली फुल-स्क्रीन एक्सपीरियंस भी ऑफर करेगा।
Geekbench लिस्टिंग से पता चला है कि Nubia Z80 Ultra का मॉडल नंबर NX741J है और इसमें Snapdragon 8 Elite Gen 5 प्रोसेसर के साथ 16GB RAM मिलेगी और यह Android 16 पर चलेगा। लिस्टिंग के मुताबिक, इसने सिंगल-कोर टेस्ट में 3,646 और मल्टी-कोर टेस्ट में 10,404 स्कोर किया है। वहीं, 3C सर्टिफिकेशन (via Gizmochina) में इसके चार्जर की डिटेल सामने आई है, जो 94.5W आउटपुट की ओर इशारा देती है, हालांकि पिछली रिपोर्ट्स का कहना है कि यह डिवाइस 90W वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट करेगा।
लीक्स की मानें तो Nubia Z80 Ultra में पीछे की ओर 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा 35mm लेंस के साथ, एक 1/1.55-इंच अल्ट्रा-वाइड लेंस और एक पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा शामिल हो सकता है। खास बात यह है कि इसमें अंडर-डिस्प्ले फ्रंट कैमरा दिया जाएगा, जिससे स्क्रीन पर कोई नॉच या पंच-होल नजर नहीं आएगा।
बैटरी सेक्शन में भी यह डिवाइस पावरफुल होने वाला है। Nubia Z80 Ultra में कथित तौर पर 7,100mAh की बैटरी होगी। कंपनी ने अभी बाकी स्पेसिफिकेशंस को सीक्रेट रखा है और लॉन्च के समय इसका पूरा खुलासा किया जाएगा।
Nubia Z80 Ultra को अक्टूबर 2025 के अंत तक चीन में लॉन्च किया जाएगा।
इसमें Qualcomm का लेटेस्ट Snapdragon 8 Elite Gen 5 चिपसेट दिया गया है।
Geekbench लिस्टिंग के अनुसार इसमें 16GB RAM दी गई है।
रिपोर्ट्स में दावा है कि फोन में 7,100mAh बैटरी होगी।
3C सर्टिफिकेशन में 94.5W चार्जर लिस्टेड है, लेकिन यह फोन 90W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगा।
इसमें 50MP मेन कैमरा (35mm लेंस), 1/1.55-इंच अल्ट्रा-वाइड लेंस और पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा शामिल होगा।
इसका सबसे बड़ा हाइलाइट अंडर-डिस्प्ले सेल्फी कैमरा है, जिससे यह ट्रूली फुल-स्क्रीन एक्सपीरियंस देगा।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
विज्ञापन
विज्ञापन