Realme Neo 7 को कंपनी ने पिछले हफ्ते ही मार्केट में उतारा है। यह फोन एक पावरहाउस स्मार्टफोन कहा जा रहा है जिसकी पहली सेल ने रिकॉर्ड तोड़ दिया है। फोन में 7000mAh की विशाल बैटरी मिलती है। इसमें 6.78 इंच AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। फोन में 6000 निट्स की पीक ब्राइटनेस है। यह 16GB तक रैम वेरिएंट्स में लॉन्च किया गया है।
Realme Neo 7 फोन अगले हफ्ते में 11 दिसंबर को लॉन्च होने जा रहा है। लॉन्च से पहले डिस्प्ले डिटेल्स यहां सामने आ गए हैं। Realme Neo 7 में BOE का 8T LTPO डिस्प्ले होगा जो कि एक गेमिंग डिस्प्ले होगा। डिस्प्ले में 6000 निट्स तक ब्राइटनेस बताई गई है। गेमिंग लवर्स के लिए इसमें HDR सपोर्ट भी होगा। कंपनी स्टारशिप, मीटिओराइट ब्लैक, और सबमरीन ब्लू कलर के शेड्स पेश कर सकती है।
Realme Neo7 स्मार्टफोन बहुत जल्द चीन में पेश किया जा सकता है। फोन में 7 हजार एमएएच की बैटरी दी जाएगी। अब गीकबेंच लिस्टिंग से पता चला है कि Neo7 में मीडियाटेक के डाइमेंसिटी 9300 प्लस प्रोसेसर की ताकत होगी। फोन को गीकबेंच सिंगल स्कोर में 1501 पॉइंट और मल्टीकोर स्कोर में 5399 पॉइंट्स मिले हैं। कहा जाता है कि फोन को 16 जीबी रैम के साथ पेयर किया जाएगा।
Realme Neo 7 लॉन्च डेट 11 दिसंबर 2024 है। फोन की कीमत 2499 युआन यानी भारतीय रुपये में 29 हजार रुपये से भी कम होगी। फोन में 1.5K डिस्प्ले, 7,000mAh बैटरी, 80W चार्जिंग जैसे फीचर्स सामने आ रहे हैं। Realme Neo 7 में कंपनी ने MediaTek Dimensity 9300+ चिपसेट दिया है। रैम व स्टोरेज भी बड़ी क्षमता के साथ होगी। फोन में IP69 रेटिंग होगी।
Realme Neo 7 फोन रियलमी का अपकमिंग मिडरेंज डिवाइस है जो चीन में जल्द पेश किया जाएगा। इसकी कीमत 2499 युआन (लगभग 29000 रुपये) होगी। दावा है कि सेग्मेंट में यह फोन सबसे तगड़ी परफॉर्मेंस, लम्बी बैटरी लाइफ, और सबसे अच्छी क्वालिटी के साथ आएगा। फोन IP69 रेटेड हो सकता है। फोन में 7000mAh बैटरी, 240W फास्ट चार्जिंग होगी।
Realme GT Neo 5 SE का डिजाइन रेगुलर Realme GT Neo के जैसा ही होगा। इसमें RGB LED लाइट्स वाला आकर्षण कंपनी हटा सकती है। साथ ही ट्रांसपेरेंट कवर भी इसमें देखने को नहीं मिलेगा।