Realme Neo7 स्मार्टफोन बहुत जल्द चीन में पेश किया जा सकता है। फोन में 7 हजार एमएएच की बैटरी दी जाएगी। अब गीकबेंच लिस्टिंग से पता चला है कि Neo7 में मीडियाटेक के डाइमेंसिटी 9300 प्लस प्रोसेसर की ताकत होगी। माईस्मार्टप्राइस की रिपोर्ट के अनुसार, इस फोन को गीकबेंच सिंगल स्कोर में 1501 पॉइंट और मल्टीकोर स्कोर में 5399 पॉइंट्स मिले हैं। कहा जाता है कि फोन को 16 जीबी रैम के साथ पेयर किया जाएगा।
अपकमिंग रियलमी फोन रन करेगा Android 15 पर बेस्ड Realme UI 6.0 पर। यानी इसमें लेटेस्ट सॉफ्टवेयर होगा। जिस प्राइस रेंज में रियलमी इस फोन को लॉन्च करने की सोच रही है, यह मल्टी टास्किंग और गेमिंग के मामले में दमदार साबित हो सकता है।
इसके अलावा, 3C सर्टिफिकेशन लिस्टिंग से पता चला था कि फोन की 7 हजार एमएएच बैटरी को चार्ज करने के लिए Realme Neo7 में 80W का चार्जिंग सपोर्ट होगा। बड़ी बैटरी के बावजूद इसकी मोटाई सिर्फ 8.5mm होने वाली है।
कीमत की बात की जाए तो Realme Neo7 की शुरुआती कीमत लगभग 2499 येन (लगभग 29,100 रुपये) होने की उम्मीद है, जिससे यह मिड रेंज कैटेगरी में कड़ी टक्कर देगा।
Realme ने फोन की 7 हजार एमएएच टाइटन बैटरी तैयार करने के लिए निंगडे न्यू एनर्जी (CATL) के साथ साझेदारी में काम किया है और Si/C बैटरी टेक्नोलॉजी का ऑप्शन चुना है, जो हाई एनर्जी डेंसिटी प्रदान करती है और हाई कैपेसिटी के बावजूद बैटरी को लाइट रखती है। यह साझेदारी दमदार परफॉर्मेंस देने के बैटरी को बेहतर बनाती है।
फोन में एक बड़ी 1.5K रेजॉल्यूशन वाली डिस्प्ले मिलने की उम्मीद है, जो एंटरटेनमेंट और प्रोडक्टिविटी दोनों के लिए बेहतर विजुअल प्रदान करेगी। अपकमिंग रियलमी फोन रिप्लेस करेगा
Realme GT Neo 6 को। उसमें 6.78 इंच का 8T LTPO AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रेजॉलूशन 1.5K और 120Hz रिफ्रेश रेट है। फोन में ऑक्टा कोर Qualcomm Snapdragon 8s Gen 3 प्रोसेसर दिया गया है। 16GB RAM और 1TB स्टोरेज है।