Realme का चर्चित Realme Neo 7 स्मार्टफोन मार्केट में लॉन्च के लिए तैयार है। कंपनी इसे 11 दिसंबर को लॉन्च करेगी जिसकी पुष्टि भी कर दी गई है। Neo सीरीज में फोन अकेला मॉडल है जो पेश किया जा रहा है। इससे पहले आए मॉडल GT Neo सीरीज के तहत लॉन्च हुए थे। अपकमिंग फोन मिडरेंज मार्केट को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है। कंपनी ने दावा किया है कि यह फोन गेमिंग यूजर्स को भी लुभाएगा, और ड्यूरेबल होने के साथ ही प्राइस में भी अफॉर्डेबल होगा। आइए जानते हैं इस फोन के लॉन्च से पहले सभी खास बातें।
Realme Neo 7 Price
Realme Neo 7 लॉन्च डेट 11 दिसंबर 2024 के तौर पर निर्धारित कर दी गई है। फोन की कीमत 2499 युआन से भी कम बताई गई है। यानी भारतीय रुपये में देखें तो यह 29 हजार रुपये से भी कम की कीमत का डिवाइस होगा। मिडरेंज में कंपनी ने इस प्राइस सेग्मेंट में तगड़े फीचर्स देने का दावा किया है।
Realme Neo 7 Display
Realme Neo 7 फोन में कंपनी 1.5K रिजॉल्यूशन वाला डिस्प्ले देने जा रही है जिसमें हाई रिफ्रेश रेट होगा। दावा है कि इसमें क्रिस्टल क्लियर विजुअल्स सपोर्ट होगा और स्मूद टच परफॉर्मेंस होगी।
Realme Neo 7 Build Quality
Realme Neo 7 को कंपनी ड्यूरेबल फोन कहा है। यानी इसे बिल्ड क्वालिटी के मामले में एक दमदार बॉडी के साथ पेश किया जा सकता है। फोन में IP69 रेटिंग का इशारा भी कंपनी ने दे दिया है। यह रेटिंग हाई प्रेशर और हाई टेम्परेचर वॉटर स्प्रे भी झेल सकती है। इसलिए रफ एंड टफ डिवाइस चाहने वाले यूजर्स को भी यह पसंद आ सकता है।
Realme Neo 7 Performance
Realme Neo 7 में कंपनी ने MediaTek Dimensity 9300+ चिपसेट दिया है। इसका स्कोर AnTuTu पर 20 लाख से भी ज्यादा आया है। कंपनी का कहना है कि यह गेमिंग के साथ ही हैवी टास्क भी आसानी से कर लेगा। इसकी रैम और स्टोरेज कैपिसिटी के साथ यह मल्टीटास्किंग और बड़ी फाइल्स को भी दक्षता के साथ हैंडल कर सकेगा। इसका कैमरा सिस्टम भी हाई परफॉर्मेंस के साथ बताया जा रहा है, हालांकि कंपनी ने लेंस सेटअप का खुलासा अभी नहीं किया है।
Realme Neo 7 Battery Life
Realme Neo 7 में 7,000mAh बैटरी देखने को मिलेगी जो एक बड़ी क्षमता होगी। साथ में कंपनी 240W SuperVOOC चार्जिंग दे सकती है। हालांकि कई रिपोर्ट्स में फोन मेें 80W चार्जिंग भी बताई गई है।