Realme की ओर से हाल ही में Realme GT Neo 5 को लॉन्च किया गया था। चीन में लॉन्च हुआ ये स्मार्टफोन 240W फास्ट चार्जिंग के साथ आता है जो कि इसका खास फीचर है। अब कंपनी Realme GT 3 को लॉन्च करने की तैयारी में है जिसे MWC 2023 में पेश किए जाने की बात सही जा रही है। लेकिन अगर आप Realme GT Neo 5 की बजाए इस फोन का एक सस्ता वर्जन चाहते थे तो यह खबर आपके लिए महत्वपूर्ण हो सकती है।
कंपनी
Realme GT Neo 5 का सस्ता वर्जन लॉन्च करने की तैयारी में है। कथित तौर पर रियलमी इसे Realme GT Neo 5 SE के नाम से लॉन्च कर सकती है जिसके कुछ डिटेल्स भी चीन की सोशल मीडिया साइट पर सामने आने की खबर है। टिप्स्टर
Digital Chat Station ने इसके डिस्प्ले, रिजॉल्यूशन, डिजाइन के बारे में कुछ महत्वपूर्ण जानकारी दी है। टिप्स्टर के मुताबिक, Realme GT Neo 5 SE का डिजाइन रेगुलर Realme GT Neo के जैसा ही होगा। इसमें RGB LED लाइट्स वाला आकर्षण कंपनी हटा सकती है। साथ ही ट्रांसपेरेंट कवर भी इसमें देखने को नहीं मिलेगा।
Realme GT Neo 5 SE में पंच होल कटआउट दिया जाएगा जो कि डिस्प्ले के सेंटर में मौजूद होगा। इस फोन में फ्लेक्सिबल फ्लैट OLED डिस्प्ले देखने को मिल सकता है। हालांकि रिजॉल्यूशन
1.5K ही रखा जा सकता है। यह फोन ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ आने की बात कही गई है जिसमें मेन सेंसर 64MP का ओमनीविजन कैमरा OV64M होगा।
इसके अलावा एक महत्वपूर्ण जानकारी टिस्प्टर ने इसके प्रोसेसर के बारे में भी दी है। इसमें कहा गया है कि फोन Qualcomm Snapdragon 7 + Gen 1 के साथ आएगा। इससे पहले भी इसके प्रोसेसर के बारे में कई बार खुलासा हो चुका है। जाने माने टिप्स्टर मुकुल शर्मा भी कुछ दिनों पहले फोन में Qualcomm Snapdragon 7 Plus Gen 1 होने की बात कह चुके हैं। हालांकि फोन के लॉन्च टाइमलाइन के बारे में अभी तक कोई भी जानकारी सामने नहीं आई है। इस डिवाइस के बारे में लेटेस्ट अपडेट के लिए आप विजिट करते रहें।