Realme Narzo 10 और Realme Narzo 10A फोन ‘जनरेशन ज़ेड’ को टार्गेट करेगी और इसे क्रमशः Realme 6i और Realme C3 के रीब्रांडेड वर्ज़न के रूप में देखा जा रह है। फिलहाल यह साफ नहीं है कि इन दोनों फोन को अब किस दिन लॉन्च किया जाएगा
थाईलैंड में लॉन्च हुए Realme C3 ट्रिपल रियर कैमरा वेरिएंट की कीमत THB 3,999 (लगभग 9,100 रुपये) है। यह देश में 20 फरवरी से उपलब्ध होगा और ऑनलाइन रिटेलर Lazada और Shopee के जरिए बेचा जाएगा।
Realme C3 की भारत में कीमत 6,999 रुपये से शुरू होती है। भारत में इस समय बजट स्मार्टफोन सेगमेंट काफी गर्माया हुआ है। ऐसे में क्या Realme C3 इस सेगमेंट में साबित कर पाएगा? हमने पता लगाने के लिए इस नए स्मार्टफोन को टेस्ट किया है। आइए शुरू करते हैं रियलमी सी3 का रिव्यू।
Realme C3 मीडियाटेक हीलियो जी70 प्रोसेसर, 6.5 इंच के एचडी+ डिस्प्ले और 89.8 प्रतिशत स्क्रीन टू बॉडी रेशियो से लैस है। रियलमी सी3 मार्केट में Realme C2 की जगह लेगा।
Realme C3 की भारत में रियलमी सी2 से थोड़ी अधिक हो सकती है। इस फोन में गेमिंग पर फोकस करने वाला मीडियाटेक हीलियो जी70 चिपसेट दिया गया है। रियलमी सी3 को 3 जीबी रैम और 4 जीबी रैम के विकल्प में लॉन्च किया जाएगा।
Realme C3 में दिए जाने वाला प्रोसेसर गेमिंग के अनुभव को बेहतर बनाएगा। इस प्रोसेसर को पिछले महीने पेश किया गया है। मीडियाटेक का यह प्रोसेसर आठ कोर के साथ आता है। इसमें दो कोर की अधिकतम क्लॉक स्पीड 2.0 गीगाहर्ट्ज़ है और छह कोर की स्पीड 1.7 गीगाहर्ट्ज़ है।
Realme C3 में 12-मेगापिक्सल का रियर कैमरा होगा। यह दो रैम और स्टोरेज वेरिएं में लॉन्च किया जाएगा। इसकी यूएसपी 5,000 एमएएच बैटरी होगी। फोन फ्लिपकार्ट और Realme.com के जरिए खरीदा जा सकेगा।