Realme C3i को वियतनाम में लॉन्च कर दिया गया है और लुक्स और स्पेसिफिकेशन्स के मामले में फोन Realme C3 का रीब्रांडेड वर्ज़न प्रतीत होता है, जिसे इस साल फरवरी में भारत में लॉन्च किया गया था। रियलमी सी3आई वाटरड्रॉप स्टाइल नॉच डिस्प्ले को स्पोर्ट करता है और मीडियाटेक हीलियो जी70 चिपसेट पर काम करता है। बजट Realme फोन डुअल रियर कैमरा और सिंगल फ्रंट कैमरा से लैस है और इसमें 5,000mAh बैटरी दी गई है।
Realme C3i price
रियलमी सी3आई का 2 जीबी रैम + 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट वियतनाम में VND 25,90,000 (लगभग 8,500 रुपये) कीमत में पेश किया गया है। इसका एक 4 जीबी + 64 जीबी मॉडल भी है, जिसकी कीमत फिलहाल स्पष्ट नहीं है।
Realme C3i वियतनाम में वियतनामी ई-रिटेलर्स जैसे
FPT Shop और
Vettel Store के जरिए बेचा जाएगा और कंपनी ने इसे रेड रिबन और ग्रीन आइस विकल्प में लॉन्च किया है।
याद दिला दें कि भारत में
Realme C3 के 3 जीबी रैम + 32 जीबी स्टोरेज मॉडल
की कीमत 8,999 रुपये और इसके 4 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज विकल्प की कीमत 9,999 रुपये है।
Realme C3i specifications
डुअल-सिम रियलमी सी3आई एंड्रॉयड 10 पर आधारित Realme UI पर चलेगा। इसमें 6.5 इंच का एचडी+ (720x1600 पिक्सल) वाटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले है। स्मार्टफोन 89.8 प्रतिशत स्क्रीन टू बॉडी रेशियो और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन से लैस होगा। फोन में मीडियाटेक हीलियो जी70 प्रोसेसर और 4 जीबी रैम मिलता है। इनबिल्ट स्टोरेज 64 जीबी है और ज़रूरत पड़ने पर 256 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल करना संभव होगा।
Realme C3i डुअल कैमरा स्मार्टफोन है। पिछले हिस्से पर एफ/ 1.8 अपर्चर वाला 12 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा है। इसका अपर्चर एफ/ 2.4 है। एचडीआर, नाइटस्केप, क्रोमा बूस्ट, स्लो मो, पीडीएएफ, पोर्ट्रेट मोड और कई अन्य कैमरा फीचर्स दिए गए हैं। फ्रंट पैनल पर 5 मेगापिक्सल का कैमरा है। यह एचडीआर, एआई ब्यूटीफिकेशन, पनोरमा व्यू और टाइम-लैप्स जैसे फीचर्स से लैस है।
रियलमी सी3आई की बैटरी 5,000 एमएएच की है। इसके बारे में 43.9 घंटे तक के टॉक टाइम और 727.7 घंटे के स्टैंडबाय टाइम देने का दावा है। फोन का डाइमेंशन 164.4x75x8.95 मिलीमीटर और वज़न 195 ग्राम है। कनेक्टिविटी फीचर्स में वाई-फाई, यूएसबी ओटीजी, माइक्रो यूएसबी पोर्ट, वीओएलटीई, ब्लूटूथ 5 और जीपीएस शामिल हैं।