Redmi Note 11T 5G फोन Redmi Note 10T 5G का सक्सेसर है, जिसे भारत में जुलाई महीने में लॉन्च किया गया था। मार्केट में यह फोन Realme 8s 5G, iQoo Z3 और Lava Agni 5G जैसे फोन को टक्कर देगा।
वहीं, बात यदि उन स्मार्टफोन्स की करें, जिन पर आपको इस सेल में जबरदस्त ऑफर्स मिलने वाले हैं तो उस लिस्ट में iPhone 12 रेंज, iPhone 11, Moto Razr 5G, Mi 10T सीरीज़ व Vivo X60 सीरीज़ आदि शामिल है।
शुरू करने से पहले आपको यह भी याद दिला दें कि Flipkart और Amazon अपने प्लेटफॉर्म पर साल की सबसे बड़ी सेल - क्रमश: The Big Billion Days और Great Indian Festival की शुरुआत करने वाले है, जहां इन फोन की पहली बार बिक्री होगी।