Moto G96 5G जल्द होगा भारत में लॉन्च, 50 मेगापिक्सल Sony Lytia कैमरा
मोटोरोला के G96 5G को 9 जुलाई को देश में लॉन्च किया जाएगा। इस स्मार्टफोन के लिए ई-कॉमर्स साइट Flipkart पर एक माइक्रोसाइट लाइव हो गई है। इससे G96 5G की फ्लिपकार्ट के जरिए बिक्री होने की पुष्टि हुई है। कंपनी ने बताया कि इस स्मार्टफोन को Ashleigh Blue, Dresden Blue, Cattleya Orchid और Greener Pastures कलर्स में उपलब्ध कराया जाएगा। Moto G96 5G में प्रोसेसर के तौर पर Snapdragon 7s Gen 2 होगा।