Krafton ने अपने खास सिक्योरिटी सिस्टम और कम्यूनिटी मॉनिटरिंग के जरिए अवैध गतिविधियों के मामलों को एकत्र किया और जांच की, और 24-30 सितंबर के बीच 87,961 अकाउंट को स्थायी रूप से बैन कर दिया है।
Battlegrounds Mobile India को 2 जुलाई को आधिकारिक रूप से लॉन्च किया गया था, जिसके बाद गेम के प्लेयर्स की संख्या एक हफ्ते के अंदर 3.4 करोड़ पार हो गई है। डेवलपर ने यह भी शेयर किया कि लॉन्च के बाद से इस गेम के एक्टिव प्लेयर्स की संख्या 16 मिलियन पार हो चुकी है।
आपको बता दें, Battlegrounds Mobile India गेम के लिए प्री-रजिस्ट्रेशन करने वाले यूज़र्स को इंडिया-स्पेसिफिक रिवॉर्ड्स दिए जाएंगे, जिनपर यूज़र्स क्लैम गेम लॉन्च होने के बाद कर सकते हैं। इन रिवॉर्ड्स में Recon Outfit, Recon Mask, in-game currency आदि शामिल है।
Battlegrounds Mobile India के लिए प्री-रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया Google Play पर 18 मई से लाइव हो चुकी है। लिस्टिंग में यह गेम कम से कम रिक्वायरमेंट्स के साथ लिस्ट है, जिसमें Android 5.1.1 व उससे ऊपर के डिवाइस और 2 जीबी रैम शामिल है।
Karakin मैप 2×2 साइज़ के साथ आता है। इसमें कुल 64 प्लेयर्स खेल सकते हैं। छोटा होने की वजह से मैप में रोमांचक मैच होंगे। पीसी प्लेयर्स द्वारा इस मैप को काफी पसंद किया जाता है, क्योंकि इसमें समय समय पर आसमान से बम की बरसात भी होती हैं।
PUBG Mobile की वजह से भारत समेत कई अन्य देशों में मोबाइल गेमिंग में बड़ा विकास देखने को मिला। हालांकि, चोरी, मार-पीट, खदखुशी और यहां तक कि हत्याओं जैसी सैंकड़ों ऐसी घटनाएं भी देखने को मिली, जिनके चलते गेम को बच्चों और युवाओं के लिए खतरनाक माना गया।