PUBG Mobile गेम के भारतीय वर्ज़न Battlegrounds Mobile India ने दो हफ्ते के अंदर 2 करोड़ प्री-रजिस्ट्रेशन पार कर लिए हैं। बता दें, इस गेम के लिए प्री-रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया एंड्रॉयड यूज़र्स के लिए 18 मई से शुरू हुई थी, जिसका ऐलान पिछले महीने किया गया था। बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया PUBG Mobile का भारतीय अवतार है, जिसे भारत सरकार द्वारा पिछले साल सितंबर में 117 अन्य ऐप्स के साथ बैन कर दिया गया था। यह गेम यूं तो काफी हद तक पबजी की तरह ही है, लेकिन इसमें भारतीय यूज़र्स को ध्यान में रखकर कुछ बदलाव भी पेश किए गए हैं।
दक्षिण कोरियाई डेवलपर Krafton ने प्रेस रिलीज़ के जरिए ऐलान किया है कि Battlegrounds Mobile India गेम ने भारत में 20 मिलियन से ज्यादा प्री-रजिस्ट्रेशन प्राप्त हुए हैं। इस गेम का ऐलान मई के पहले हफ्ते में किया गया था और 18 मई से इसके लिए प्री-रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू की गई थी। हालांकि, यह प्रक्रिया
गूगल प्ले स्टोर के माध्यम से एंड्रॉयड यूज़र्स के लिए ही उपलब्ध थी। पहले दिन डेवलपर ने जानकारी दी कि गेम को 7.6 मिलियन रजिस्ट्रेशन प्राप्त हुए हैं। वहीं, अब दो हफ्तों बाद बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया को 12.4 मिलियन से ज्यादा रजिस्ट्रेशन प्राप्त हो चुके हैं।
आपको बता दें, प्री-रजिस्ट्रेशन करने वाले यूज़र्स को इंडिया-स्पेसिफिक रिवॉर्ड्स दिए जाएंगे, जिनपर यूज़र्स क्लैम गेम लॉन्च होने के बाद कर सकते हैं। इन रिवॉर्ड्स में Recon Outfit, Recon Mask, in-game currency आदि शामिल है। जिन यूज़र्स ने बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया के लिए रजिस्ट्रेशन कर दिया है, उनके लिए यह गेम लॉन्च के तुरंत बाद ऑटोमैटिकली डाउनलोड हो जाएगा। ऐसा तभी होगा जब उन्होंने प्ले स्टोर पर फीचर को ऑन रखा होगा।
फिलहाल, फैन्स को गेम की रिलीज़ तारीख को लेकर अभी और इंतज़ार करना होगा क्योंकि अभी बी डेवलपर ने इसकी रिलीज़ तारीख से पर्दा नहीं उठाया है। माना जा रहा है कि यह गेम भारत में 18 जून को
लॉन्च किया जा सकता है। PUBG Mobile गेम को भारत में पिछले साल सितंबर महीने में बैन कर दिया गया था।