Best Gaming Smartphones in 2026: 30 हजार से कम में धांसू गेमिंग स्मार्टफोन, OnePlus से Realme तक ये मॉडल हैं बेस्ट
2026 की शुरुआत में मोबाइल गेमिंग का क्रेज लगातार बढ़ रहा है और इसके साथ ही ऐसे स्मार्टफोन की मांग भी, जो लंबे समय तक स्टेबल परफॉर्मेंस दे सकें। इस फीचर में हमने उन गेमिंग स्मार्टफोन को शामिल किया है, जिन्हें Gadgets 360 ने रिव्यू किया है और 8 या उससे ज्यादा स्कोर दिया है। इन फोन्स में MediaTek Dimensity और Qualcomm Snapdragon सीरीज के पावरफुल प्रोसेसर दिए गए हैं, जो Call of Duty Mobile, BGMI और Genshin Impact जैसे हैवी गेम्स को संभाल सकते हैं। थर्मल मैनेजमेंट और लगातार गेमिंग एक्सपीरियंस को ध्यान में रखते हुए ये डिवाइसेस 2026 में गेमर्स के लिए मजबूत ऑप्शन बनते हैं।