OPPO Pad 3 Pro टैबलेट 9510mAh बैटरी, 12GB RAM के साथ लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स
OPPO ने बाजार में नया टैबलेट OPPO Pad 3 Pro लॉन्च कर दिया है। Pad 3 Pro के 12GB + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत यूरोप में 599.99 Euros (लगभग 53,445 रुपये) है। Pad 3 Pro में 12.1 इंच की 3K डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 3200 x 2120 पिक्सल है। Pad 3 Pro के रियर में एलईडी फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है।