OPPO ने Find X8 सीरीज के साथ ग्लोबल स्तर पर OPPO Pad 3 Pro पेश किया है। Pad 3 Pro में 7:5 आस्पेक्ट रेश्यो वाली 12.1 इंच की 2K 144Hz LCD डिस्प्ले दी गई है। इसमें 12GB रैम के साथ स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 लीडिंग प्रोसेसर दिया गया है। यह टैबलेट एंड्रॉइड 14 पर बेस्ड ColorOS 14.1 पर काम करता है। यहां हम आपको OPPO Pad 3 Pro के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस से लेकर कीमत आदि के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।
OPPO Pad 3 Pro Price
OPPO Pad 3 Pro के 12GB + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत यूरोप में 599.99 Euros (लगभग 53,445 रुपये) है। इसके साथ Pencil 2 Pro और स्मार्ट कीबोर्ड शामिल है। कलर ऑप्शन की बात करें तो यह टैबलेट स्टारलिट ब्लू कलर में उपलब्ध है।
OPPO Pad 3 Pro Specifications
OPPO Pad 3 Pro में 12.1 इंच की 3K डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 3200 x 2120 पिक्सल, 144Hz रिफ्रेश रेट, 7:5 आस्पेक्ट रेश्यो, 303 PPI और 900 निट्स ब्राइटनेस तक है। यह टैबलेट एड्रेनो 750 जीपीयू के साथ ऑक्टा कोर Snapdragon 8 Gen 3 Leading 4nm प्रोसेसर से लैस है। इस टैबलेट में 12GB LPDDR5X रैम के साथ 256GB UFS 3.1 स्टोरेज दी गई है। यह टैबलेट एंड्रॉइड 14 पर बेस्ड ColorOS 14.1 पर काम करता है।
कैमरा सेटअप के मामले में Pad 3 Pro के रियर में एलईडी फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। साउंड सिस्टम के लिए यूएसबी टाइप-सी ऑडियो और 6 स्पीकर शामिल हैं। डाइमेंशन की बात करें तो टैबलेट की लंबाई 268.66, चौड़ाई 195.06, मोटाई 6.49 मिमी और वजन 586 ग्राम है। कनेक्टिविटी ऑप्शंस में वाई-फाई 7, ब्लूटूथ 5.4, यूएसबी टाइप-सी, 5जी शेयरिंग और एनएफसी शामिल है। इस टैबलेट में 67W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 9510mAh की बैटरी दी गई है।