Oppo K13 Turbo सीरीज भारत में 11 अगस्त को हो रही है लॉन्च, कीमत भी हुई कंफर्म
Oppo K13 Turbo Series की इंडिया लॉन्च डेट 11 अगस्त है। ओप्पो ने मंगलवार को गेमिंग-सेंट्रिक प्रीमियम मिड-रेंज स्मार्टफोन सीरीज के लॉन्च की तारीख को कंफर्म करने के साथ-साथ एक्सपेक्टेड स्पेसिफिकेशन्स और प्राइस को भी शेयर किया। बता दें कि यह सीरीज खासकर अपने इन-बिल्ट फैन (Rapid Cooling Engine) की वजह से चर्चा में है। Oppo का दावा है कि K13 Turbo Series “भारत का एकमात्र स्मार्टफोन है जिसमें फोन के अंदर ही फैक्ट्री-फिटेड फैन मिलता है।” इस फैन के साथ प्रो-लेवल एयरफ्लो डक्ट सिस्टम और 7,000mm² के विशाल वेपर चैंबर का कंबिनेशन दिया गया है, जिससे गेमिंग या हेवी यूज में भी फोन के ओवरहीट होने की संभावना नहीं है।