लिस्टिंग के मुताबिक, Oppo A93s 5G स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा, जो कि आयतकार कैमरा मॉड्यूल में स्थित होगा। ओप्पो ए93एस 5जी फोन में 6.5 इंच फुल-एचडी+ डिस्प्ले मिलेगा, जिसमें सेल्फी के लिए होल-पंच कटआउट दिया गया है।
Oppo A93 स्मार्टफोन को पिछले साल अक्टूबर महीने में लॉन्च किया गया था, लेकिन अब लगता है कि Oppo इस फोन का 5जी वेरिएंट आने वाले दिनों में चीन में लॉन्च कर सकती है। ओप्पो ए93 5जी फोन, हालांकि इसके 4जी वेरिएंट से अलग होगा।