OPPO A93 5G स्मार्टफोन को चीन में लॉन्च कर दिया गया है। OPPO A93 स्मार्टफोन को पिछले साल अक्टूबर महीने में लॉन्च किया गया था, लेकिन अब Oppo ने इसका 5जी वेरिएंट लॉन्च कर दिया है। ओप्पो ए93 5जी फोन के स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो यह 90 हर्ट्ज़ डिस्प्ले, 48 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरे व 18 वॉट फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी से लैस है। इसके अलावा इस फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर, फेस अनलॉकिंग क्षमता जैसे फीचर्स भी शामिल है। ओप्पो ए93 5जी फोन में आपको तीन कलर ऑप्शन खरीद के लिए उपलब्ध होंगे।
OPPO A93 5G Price
ओप्पो ए93 5जी फोन की कीमत चीन में CNY 1,999 (लगभग 22,600 रुपये) है, यह दाम फोन के टॉप-एंड वेरिएंट 8 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज का है। हालांकि, OPPO A93 5G का एक 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट भी है, लेकिन इसकी कीमत का फिलहाल खुलासा नहीं किया गया है। जैसे कि हमने बताया यह फोन तीन कलर ऑप्शन में खरीद के लिए उपलब्ध होगा, वो हैं ऑरोरा, एलिगेंट सिल्वर और डैज़ल ब्लैक।
OPPO A93 5G specifications
ओप्पो ए93 5जी फोन में 6.5- इंच LTPS LCD डिस्प्ले दिया गया है, जो कि होल-पंच डिज़ाइन के साथ आता है। यह स्क्रीन 20:9 आस्पेक्ट रेशियो, DCI-P3 कलर गामुट, 405पीपीआई पिक्सल डेंसिटी और 90 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है। इसके अलावा यह फोन स्नैपड्रैगन 480 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ आपको 8 जीबी रैम मिलेगा।
फोटोग्राफी के लिए ओप्पो ए93 5जी फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल का है। इसके साथ 2 मेगापिक्सल का पोट्रेट लेंस और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस मौजूद है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।
ओप्पो ए93 5जी फोन में 256 जीबी स्टोरेज मौजूद है, जिसे माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। फोन में 5,000 एमएएच की बैटरी है, जिसके साथ 18 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 5G, Wi-Fi 802.11ac, ब्लूटूथ 5.1, जीपीएस, यूएसबी-टाइप सी पोर्ट और 3.5mm ऑडियो जैक मौजूद है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो की लेटेस्ट खबरें hindi.gadgets 360 पर और हमारे CES 2025 पेज पर देखें