धांसू गेमिंग के ख्वाब पूरे करेगा OnePlus Ace 5! टेस्ट में कैसा रहा प्रदर्शन? जानें
OnePlus जल्द अपनी नई स्मार्टफोन सीरीज OnePlus Ace 5 को लॉन्च कर सकती है। एक रिपोर्ट के अनुसार, जाने-माने टिप्सटर- डिजिटल चैट स्टेशन (DCS) ने वनप्लस Ace 5 की परफॉर्मेंस को टेस्ट किया है। उनका दावा है कि सभी टेस्ट 20 डिग्री टेंपरेचर वाले एक कमरे में किए गए। उस दौरान स्क्रीन ब्राइटनैस को 440 निट्स पर लॉक कर दिया गया था। सभी टेस्ट परफॉर्मेंस मोड में किए गए। कैसा रहा वनप्लस Ace 5 का प्रदर्शन, आइए जानते हैं।