OnePlus Ace 5 सीरीज का लॉन्च कन्फर्म, सबसे ‘तेज’ प्रोसेसर के साथ दिसंबर में लॉन्च
वनप्लस की अपकमिंग ‘ऐस’ स्मार्टफोन सीरीज का लॉन्च कन्फर्म हो गया है। कंपनी ने बताया है वह OnePlus Ace 5 और Ace 5 Pro को दिसंबर में चीन में लॉन्च करेगी। प्रो मॉडल में लेटेस्ट ‘स्नैपड्रैगन 8 एलीट’ चिपसेट दिया जाएगा, जबकि स्टैंडर्ड मॉडल में ‘स्नैपड्रैगन 8 जेन 3’ प्रोसेसर होगा। इससे पहले OnePlus चीन के अध्यक्ष Li Jie ने Ace सीरीज को कन्फर्म किया था। उनका दावा है कि यूजर्स को बेहतरीन गेमिंग एक्सपीरियंस मिलेगा।